Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी से राहत दिलाएगा सौंफ और मिश्री का शरबत, दिनभर शरीर को ठंडा रखेगी मिनटों में बनने वाली यह रेसिपी

    Updated: Sun, 04 May 2025 06:34 PM (IST)

    गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडा रखने के लिए शरबत पीना काफी फायदेमंद होता है। उसपर भी उन चीजों से बना शरबत जिनकी तासीर ठंडी होती है जैसे इलायची सौंफ और मिश्री। इन तीनों को मिलाकर बनने वाला शरबत (Saunf Mishri Sharbat) गर्मी की मार से बचान में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए जानें इस शरबत को बनाने की रेसिपी।

    Hero Image
    शरीर को ठंडा रखेगा सौंफ और मिश्री का शरबत (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Shaunf Mishri Sharbat: गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडक और ताजगी देने के लिए सौंफ, इलायची और मिश्री का शरबत (Shaunf Mishri Sharbat) एक बेहतरीन उपाय है। यह न केवल स्वाद में लाजवाब होता है, बल्कि सेहत के लिए भी कई गुणों से भरपूर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शरबत को पीने से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है, शरीर को ठंडक मिलती है और एनर्जी बनी रहती है। आइए जानते हैं इस शरबत के फायदे, बनाने की विधि (Saunf Mishri Sharbat Recipe) और इसके औषधीय गुणों के बारे में।

    सौंफ, इलायची और मिश्री का शरबत कैसे बनाएं?

    सामग्री-

    • 2 बड़े चम्मच सौंफ
    • 4-5 हरी इलायची
    • 2 बड़े चम्मच मिश्री
    • 4 कप पानी
    • बर्फ (ऑप्शनल)
    • कुछ पुदीने की पत्तियां (गार्निशिंग के लिए)

    बनाने का तरीका-

    • सौंफ और इलायची को रातभर एक गिलास पानी में भिगोकर रख दें।
    • अगले दिन इस मिश्रण को मिक्सर में पीसकर छान लें।
    • अब इसमें मिश्री मिलाएं और अच्छी तरह घोलें।
    • बचे हुए पानी में इस घोल को मिलाकर ठंडा करें।
    • गिलास में बर्फ डालकर शरबत पर पुदीने की पत्तियों से गार्निश करें और सर्व करें।

    सौंफ, इलायची और मिश्री के शरबत के फायदे

    पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है

    सौंफ और इलायची दोनों ही पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने में मददगार हैं। सौंफ में मौजूद एंटी-एसिडिक गुण एसिडिटी और अपच को कम करते हैं, जबकि इलायची पेट की गैस और ब्लोटिंग से राहत दिलाती है। मिश्री डाइजेस्टिव एंजाइम्स को एक्टिव करके खाने को आसानी से पचाने में मदद करती है।

    यह भी पढ़ें: गर्मियों में पेट ठंडा रखने के लिए पिएं इलायची का शरबत, इसे बनाना भी है बेहद आसान

    शरीर को ठंडक देता है

    गर्मियों में लू लगने या डिहाइड्रेशन की समस्या होने पर यह शरबत बहुत फायदेमंद होता है। सौंफ की तासीर ठंडी होती है, जो शरीर के तापमान को कंट्रोल करती है। इलायची भी शीतलता देती है और मिश्री शरीर में एनर्जी लेवल को बनाए रखती है।

    मुंह की दुर्गंध दूर करता है

    सौंफ और इलायची में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंह के हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करते हैं, जिससे सांसों की दुर्गंध दूर होती है। यह शरबत पीने से मुंह का ताजगी भरा महसूस होता है।

    वजन घटाने में सहायक

    सौंफ मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करती है और शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालती है। इलायची फैट बर्न करने में मदद करती है, जबकि मिश्री शुगर का हेल्दी ऑप्शन है। नियमित रूप से इस शरबत पीने से वजन कंट्रोल रहता है।

    तनाव कम करने में मददगार

    इलायची में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और सौंफ से दिमाग शांत होता है। यह शरबत पीने से नर्वस सिस्टम रिलैक्स होता है, जिससे तनाव और इनसोम्निया की समस्या दूर होती है।

    यह भी पढ़ें: चिलचिलाती धूप से राहत दिलाएंगे 5 देसी शरबत, Heatwave के दौरान जरूर करें डाइट में शामिल