नाश्ते में खाना है कुछ स्वाद और सेहत से भरपूर, तो झटपट बनाएं क्रिस्पी सोया कटलेट; आसान है रेसिपी
ब्रेकफास्ट में कुछ टेस्टी खाना हो तो ऑप्शन्स की कोई कमी नहीं है लेकिन जब बात कुछ हेल्दी खाने की हो तो अक्सर दिमाग में कुछ नहीं सूझता है। अगर आप भी हर दूसरे दिन इसी दुविधा से परेशान रहते हैं तो आज हम आपके लिए सोया कटलेट की एक शानदार रेसिपी लेकर आए हैं जो बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को पसंद आएगी।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी ब्रेकफास्ट या शाम की चाय के साथ कुछ क्रिस्पी स्नैक्स खाने पसंद करते हैं? अगर हां, तो अब पकौड़े, समोसे या बिस्किट नहीं, बल्कि हेल्दी और टेस्टी सोया कटलेट ट्राई करके देख सकते हैं।
यह एक ऐसा स्नैक है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको पसंद आएगा। सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बनाना बहुत ही आसान है और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता। आइए, बिना देर किए जान लीजिए सोया कटलेट बनाने की आसान रेसिपी (Easy Soya Cutlet Recipe)।
सोया कटलेट बनाने के लिए सामग्री
- 1 कप सोया चंक्स
- 2 उबले आलू
- 1 बारीक कटा प्याज
- 1/2 कप बारीक कटी गाजर (आप अपनी पसंद की कोई भी सब्जी ले सकते हैं)
- 1-2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
- 1 छोटा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला
- 1/2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
- 1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- 2-3 चम्मच बेसन या ब्रेड क्रम्ब्स (कटलेट को बांधने के लिए)
- तेल तलने के लिए
यह भी पढ़ें- रोज-रोज एक ही नाश्ता करके ऊब चुका है मन, तो इस रेसिपी से ट्राई करें टेस्टी Rava Upma
सोया कटलेट बनाने की विधि
- सबसे पहले सोया चंक्स को गरम पानी में 10-15 मिनट के लिए भिगो दें। जब वे नरम हो जाएं, तो उन्हें अच्छी तरह निचोड़कर सारा पानी निकाल लें। अब इन्हें मिक्सर में दरदरा पीस लें।
- एक बड़े कटोरे में पिसे हुए सोया, उबले और मैश किए हुए आलू, बारीक कटा प्याज, गाजर, हरी मिर्च, अदरक-लहसुन का पेस्ट और सभी मसाले (गरम मसाला, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक) डालें।
- अब इसमें बेसन या ब्रेड क्रम्ब्स मिलाएं। यह मिश्रण को एक साथ बांधने में मदद करेगा। सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाकर एक आटे जैसा मिश्रण तैयार कर लें।
- अपने हाथों पर थोड़ा तेल लगाकर इस मिश्रण से छोटी-छोटी टिक्कियां (कटलेट) बनाएं। आप इन्हें अपनी पसंद का कोई भी आकार दे सकते हैं।
- एक पैन में तेल गरम करें। जब तेल गरम हो जाए तो मध्यम आंच पर इन कटलेट्स को सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें। आप इन्हें एयर-फ्रायर या अवन में बेक भी कर सकते हैं।
- बस तैयार हैं आपके गरमागरम और क्रिस्पी सोया कटलेट। इन्हें हरी चटनी, टोमेटो केचप या पुदीने की चटनी के साथ परोसें और इसका मजा लें।
यह भी पढ़ें- ब्रेकफास्ट बनाने का नहीं है समय, तो 5 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगा वेजिटेबल सैंडविच; नोट कर लें रेसिपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।