ब्रेकफास्ट बनाने का नहीं है समय, तो 5 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगा वेजिटेबल सैंडविच; नोट कर लें रेसिपी
अगर आप नाश्ते या लंच बॉक्स में कुछ हेल्दी और टेस्टी खाना चाहते हैं, तो वेजिटेबल सैंडविच एक बेहतरीन ऑप्शन है। साथ ही, इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता, जिससे जल्दबाजी के लिए ये सबसे अच्छा खाना है। आइए जानते हैं कि कैसे बनाएं टेस्टी और हेल्दी वेजिटेबल सैंडविच।

कितने लोगों के लिए : 2
सामग्री :
- 4 ब्रेड स्लाइस
- 1 उबला आलू
- 1 छोटा खीरा
- 1 टमाटर
- 1 शिमला मिर्च
- 1/2 कप पत्ता गोभी
- 1/4 कप गाजर
- 2 हरी मिर्च
- 2 बड़े चम्मच मक्खन या मेयोनेज
- 1 चम्मच चाट मसाला
- 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
- 1/2 चम्मच नमक
- हरा धनिया
- 1 चम्मच नींबू का रस
विधि :
- सबसे पहले सभी सब्जियों को अच्छी तरह धोकर साफ कर लें और खीरा, टमाटर और शिमला मिर्च को पतले स्लाइस में काट लें।
- गाजर और पत्ता गोभी को कद्दूकस कर लें। साथ ही, हरी मिर्च और हरा धनिया बारीक काट लें।
- अब एक बाउल में मैश किए हुए आलू, कद्दूकस की हुई गाजर, पत्ता गोभी, हरी मिर्च और हरा धनिया डालें।
- फिर इसमें नमक, काली मिर्च पाउडर, चाट मसाला और नींबू का रस मिलाएं और सभी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स कर लें।
- ब्रेड के स्लाइस लें और उन पर मक्खन या मेयोनेज लगाएं।
- अब एक स्लाइस पर सब्जियों की मिक्सचर वाली स्टफिंग फैलाएं और इसके ऊपर खीरा, टमाटर और शिमला मिर्च के स्लाइस रखें।
- दूसरी ब्रेड स्लाइस को इसके ऊपर रखकर हल्का दबाएं।
- अब अगर आप क्रिस्पी सैंडविच पसंद करते हैं, तो इसे सैंडविच मेकर या टोस्टर में ग्रिल कर लें। लेकिन आप चाहें, तो बिना ग्रिल किए भी आप ताजा सैंडविच खा सकते हैं।
- सैंडविच को तिरछा काटकर प्लेट में सजाएं और हरी चटनी या टमाटर केचप के साथ परोसें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।