Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूध नहीं पीते? कोई बात नहीं! हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए जबरदस्त हैं ये 7 Non Dairy Foods

    Updated: Sun, 15 Dec 2024 02:05 PM (IST)

    क्या आप जानते हैं कि मजबूत हड्डियों के लिए सिर्फ दूध-दही ही नहीं बल्कि कई अन्य फूड्स (Non Dairy Foods) भी काफी फायदेमंद होते हैं? अगर नहीं तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको कुछ ऐसे नॉन डेयरी फूड्स (Non-Dairy Calcium Sources) के बारे में बताएंगे जो शरीर में कैल्शियम की जरूरत को पूरा करते हैं।

    Hero Image
    दूध-दही के बिना भी मजबूत बन सकती हैं हड्डियां, डाइट में शामिल करें 7 Non Dairy Foods (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Non Dairy Foods: हम सब जानते हैं कि कैल्शियम, विटामिन डी, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम और प्रोटीन हमारी हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए बहुत जरूरी हैं। खासतौर से कैल्शियम तो हड्डियों और दांतों का मेन बिल्डिंग ब्लॉक है। यह न सिर्फ बोन हेल्थ को दुरुस्त बनाता है बल्कि मांसपेशियों और नसों को भी हेल्दी रखता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, दूध, दही और पनीर जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स कैल्शियम के प्रमुख स्रोत हैं, लेकिन क्या होगा अगर आपको डेयरी उत्पाद पसंद ही न हों या फिर आप लैक्टोज इंटॉलरेंस (Lactose Intolerance) से जूझ रहे हों? ऐसे में, चिंता न करें क्योंकि कैल्शियम के कई अन्य शानदार सोर्स भी मौजूद हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे गैर-डेयरी फूड आइटम्स (Calcium-Rich Foods Without Dairy) के बारे में जिनसे आप अपनी कैल्शियम की जरूरत पूरी कर सकते हैं और अपनी हड्डियों को मजबूत बना सकते हैं।

    1) सभी हरी पत्तेदार सब्जियां

    हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, केल, और ब्रोकोली न सिर्फ विटामिन और न्यूट्रिएंट्स का खजाना हैं, बल्कि कैल्शियम का भी एक शानदार सोर्स हैं। इनका नियमित सेवन हड्डियों को मजबूत बनाए रखने, ऑस्टियोपोरोसिस के खतरे को कम करने और शरीर को जरूरी पोषक तत्व देने में मदद करता है।

    2) बादाम

    बादाम सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं। इनमें कैल्शियम के साथ-साथ मैग्नीशियम और प्रोटीन की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो हड्डियों को मजबूती देने के साथ-साथ मांसपेशियों की ग्रोथ में भी मददगार होते हैं।

    3) चिया सीड्स

    चिया बीज छोटे होने के बावजूद पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इनमें कैल्शियम, फाइबर, और ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ये बोन हेल्थ को बढ़ावा देने के साथ-साथ दिल की बीमारियों के खतरे को भी कम करने में मदद करते हैं।

    यह भी पढ़ें- दही के साथ मिलकर डाइजेशन को बिगाड़ सकती हैं 8 चीजें, भूलकर भी न करें साथ खाने की गलती

    4) तिल

    तिल कैल्शियम और फॉस्फोरस का एक अच्छा सोर्स हैं, जो हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। इनका नियमित सेवन हड्डियों को स्वस्थ रखने और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों से बचाव में मदद करता है।

    5) सोया प्रॉडक्ट्स

    टोफू और सोया मिल्क जैसे सोया उत्पाद कैल्शियम और प्रोटीन के अच्छे सोर्स हैं, जो डेयरी प्रोडक्ट्स के लिए एक शानदार ऑप्शन हैं। ये वेगन और लैक्टोज इंटॉलरेंस से जूझ रहे लोगों के लिए कैल्शियम की पूर्ति का एक बढ़िया तरीका है।

    6) संतरे

    संतरे विटामिन सी के साथ-साथ कैल्शियम का भी एक अच्छा सोर्स हैं। विटामिन सी हड्डियों के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाता है, जबकि कैल्शियम हड्डियों को मजबूत बनाए रखने में मदद करता है।

    7) अंजीर

    सूखे अंजीर कैल्शियम और मैग्नीशियम से भरपूर होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाए रखते हैं और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याओं से बचाते हैं। यह बोन डेंसिटी को बढ़ाने और हड्डियों के टूटने के जोखिम को कम करने में भी मदद करते हैं।

    यह भी पढ़ें- आप भी अक्सर फेंक देते हैं फटा हुआ दूध, तो इस बार इन तरीकों से करें इसे इस्तेमाल

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।