Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Juice For Weight Loss: बढ़ती चर्बी बन गई है सिरदर्द, तो आज से ही पीना शुरू कर दें ये चार तरह का जूस

    Updated: Fri, 02 Feb 2024 10:00 PM (IST)

    गलत खान-पान और आरामदायक लाइफस्टाइल कई समस्याओं की जड़ है। ऐसे में एक बड़ी समस्या वजन बढ़ना भी है। इसके चलते अक्सर लोग तनाव और गुस्से में रहते हैं। अलग-अलग तरीके अपनाकर भी कई बार फायदा नहीं मिलता ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपके लिए वजन घटाने का एक नेचुरल तरीका लेकर आए हैं। आइए जानें इसके बारे में।

    Hero Image
    बढ़ता मोटापा बन गया है टेंशन, तो शुरू कर दें इन जूस का सेवन

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Juice For Weight Loss: भागदौड़ भरी जिंदगी में वजन बढ़ना एक आम बात हो गई है। हर दूसरा शख्स इस समस्या से परेशान है। जिद्दी चर्बी, शरीर को थुलथुला बना देती है और रोजमर्रा के जीवन को भी मुश्किल बना देती है। ऐसे में हल्का बहुत चलने पर ही सांस फूलने लगती है। अगर आप भी इन दिक्कतों से परेशान हैं और एक्सरसाइज के लिए वक्त नहीं निकाल पाते हैं तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको चार ऐसे जूस के बारे में बताएंगे, जिन्हें पीकर आप भी अपना वजन कंट्रोल कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टमाटर का जूस

    टमाटर का सब्जियों में तो इस्तेमाल सभी करते हैं, लेकिन बता दें अगर आप इसका जूस पीते हैं तो इससे सेहत को ढेरों फायदें मिलते हैं। इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर मौजूद होता है। रोजाना इसके सेवन से वजन कम होने लगता है।

    यह भी पढ़ें- ब्रोकली है सर्दियों का सुपरफूड, इन तरीकों से करें इसे डाइट में शामिल

    अनार का जूस

    ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी- 'एक अनार सौ बीमार'। क्या आपको मालूम है कि अनार में फाइबर, आयरन, जिंक और पोटेशियम होता है, जो आपके स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है। ऐसे में अगर पेट पर चर्बी तेजी से बढ़ रही है तो इसे कम करने के लिए अनार के जूस का सेवन किया जा सकता है।

    गाजर का जूस

    गाजर का जूस भी वजन कम करने में कारगर है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन, फाइबर और स्टार्च पाया जाता है, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने का काम करता है। पाचन संबंधी समस्याओं के लिए भी ये बेस्ट जूस है। इसे पीने से आप ज्यादा देर तक फुल रहते हैं, जिससे जल्दी जल्दी भूख नहीं लगती और वेट लॉस आसान हो जाता है।

    चुकंदर का जूस

    चुकंदर में पोषक तत्वों का खजाना होता है। इसके जूस के सेवन से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और पेट के आसपास जमी चर्बी से राहत पाने में मदद मिलती है। इसमें मौजूद फाइबर भी बहुत देर तक भूख नहीं लगने देता है। ऐसे में ये आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- गुणों का भंडार हैं पोषक तत्वों से भरपूर ये सीजनल सब्जियां, आज ही बनाएं डाइट का हिस्सा

    Picture Courtesy: Freepik