Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आसान रेसिपी से मिनटों में बनाएं Bread Pizza Pockets, एक बार खाएंगे; तो बच्चे बार-बार करेंगे डिमांड

    Updated: Sun, 23 Jun 2024 09:13 PM (IST)

    पिज्जा एक बहुत ही फेमस फास्ट फूड है जिसके दीवाने सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े भी रहते हैं। अभी तक आपने कई तरह के पिज्जा जैसे- कॉर्न पिज्जा वेज पिज्जा या चीज पिज्जा का स्वाद तो जरूर चखा होगा। लेकिन क्या कभी आपने ब्रेड पिज्जा पॉकेट्स ट्राई किए हैं? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए इन्हें बनाने की सबसे आसान रेसिपी लेकर आए हैं।

    Hero Image
    घर पर इस आसान रेसिपी से बनाएं ब्रेड पिज्जा पॉकेट्स (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Bread Pizza Pockets Recipe: ब्रेड पिज्जा पॉकेट्स सिर्फ स्वाद ही नहीं, बल्कि दिखने में भी बाजार में मिलने वाले पिज्जा पफ के जैसी लगती हैं। आज हम आपको इसे घर पर बनाने की एक स्पेशल रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिन्हें नाश्ते या फिर लंच में बहुत कम समय में बनाकर भी तैयार किया जा सकता है। यकीन मानिए बच्चे तो पिज्जा पॉकेट्स को देखते ही खुशी से झूम उठेंगे। आइए बिना देर किए जान लीजिए इन्हें बनाने की विधि।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रेड पिज्जा पॉकेट्स बनाने के लिए सामग्री

    • ब्रेड स्लाइस- 6
    • शिमला मिर्च- 1 मीडियम
    • प्याज- 1 मीडियम
    • गाजर- 1 छोटी
    • चीज क्यूब्स- 2
    • नमक- स्वादानुसार
    • कॉर्न- 3 बड़े चम्मच
    • पिज्जा सॉस- 3 बड़े चम्मच
    • अजवाइन- 1/2 छोटा चम्मच
    • लहसुन- 4
    • चिल्ली फ्लेक्स- 1 चम्मच
    • ऑरिगेनो- 1 चम्मच
    • तेल- 4 बड़े चम्मच

    यह भी पढ़ें- घर पर ऐसे बनाएं टेस्टी Maggi Masala, मिनटों में बनकर हो जाएगा तैयार

    ब्रेड पिज्जा पॉकेट्स बनाने की विधि

    • ब्रेड पिज्जा पॉकेट्स बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में 1 टेबल स्पून तेल डालकर गर्म करें।
    • इसके बाद इसमें बारीक कटा हुआ लहसुन और प्याज डालकर एक मिनट तक भून लें।
    • फिर इसमें बारीक कटी हुई गाजर, शिमला मिर्च और कॉर्न डालकर करीब 2-3 मिनट तक भूनें।
    • अब इसमें स्वादानुसार नमक, ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स डालकर एक मिनट तक भूनें।
    • इसके बाद इसमें पिज्जा सॉस और कद्दूकस पनीर डालें।
    • फिर इसे करीब एक मिनट तक भूनकर गैस को बंद कर दें।
    • इसके बाद एक ब्रेड की स्लाइस लेकर किनारों को काट लें।
    • फिर ब्रेड को बेलन की मदद से चपटा कर लें।
    • इसके बाद इसमें 1-2 टेबल स्पून फिलिंग भरकर थोड़ा सा फैला लें।
    • फिर ब्रेड के चारों ओर पानी की कुछ बूंदें लगाकर ब्रेड को आधा मोड़ लें।
    • इसके बाद इसके किनारों को नीचे की तरफ से दबाकर सील कर दें।
    • फिर एक नॉन स्टिक पैन में 3 टेबल स्पून तेल डालकर गरम करें।
    • इसके बाद इस पैन पर सारे पॉकेट्स रखकर दोनों तरफ से सुनहरा भूरा होने रोस्ट कर लें।
    • बस तैयार हैं आपके स्वादिष्ट ब्रेड पिज्जा पॉकेट्स। अपनी पसंदीदा चटनी के साथ इनका लुत्फ उठाएं।

    यह भी पढ़ें- बची हुई रोटी और सब्जी से तैयार करें टेस्टी एंड हेल्दी Cutlets, हर कोई खाएगा चाव से