Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वजन कम करने के लि‍ए खाना शुरू कर दें 6 Healthy Snacks, 15 द‍िन में गायब हो जाएगी लटकती तोंद

    Updated: Sat, 10 May 2025 08:14 AM (IST)

    आजकल मोटापा एक आम समस्या है जिससे निपटने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं। वजन कम करने के लिए 6 हेल्‍दी स्‍नैक्‍स मददगार हो सकते हैं। इन स्‍नैक्‍स को डाइट में शाम‍िल कर आप 15 दिन में ही असर देख सकते हैं। इसे बनाना भी कोई मुश्किल काम नहीं है।

    Hero Image
    वजन कम करने के ल‍िए खाएं ये चीजें। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में मोटापा एक आम समस्‍या बन गया है। वजन कम करने के ल‍िए लोग घंटों ज‍िम में पसीना बहाते हैं। कई तरह के डाइट फॉलो करते हैं। मोटापा बढ़ ताे आसानी से जाता है लेक‍िन इसे कम करना उससे कहीं ज्‍यादा मुश्किल होता है। हालांक‍ि कुछ ऐसे हेल्‍दी स्‍नैक्‍स हैं जो वजन घटाने में मददगार हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, बिना डाइटिंग किए भी आप अपना वजन कम कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपनी डाइट में हमारे द्वारा बताए गए कुछ हेल्‍दी और लाइट स्‍नैक्‍स को शाम‍िल करना होगा। आज हम आपको 6 ऐसे स्‍नैक्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके वजन को तेजी से कम करेंगे। इसका असर आपको 15 द‍िन में ही द‍िखने लगेगा। आइए जानते हैं वि‍स्‍तार से-

    भुना हुआ चना (Roasted Chana)

    भुने हुए चने में प्रोटीन और फाइबर की अच्‍छी मात्रा होती है। इसे खाने से हमारा पेट लंबे समय तक भरा रहता है। ये कैलोरी भी तेजी से बर्न करता है। इसे आप कहीं भी और कभी भी खा सकते हैं। ये आपकी भूख को कंट्रोल करने में मददगार साब‍ित हो सकता है।

    रोस्‍टेड मखाना (Foxnuts)

    मखाना लो कैलोरी और हाई फाइबर वाला स्नैक है। इसे घी में हल्का सा रोस्‍ट करके खा सकते हैं। इसमें नमक या चाट मसाला म‍िलाना न भूलें, इससे स्‍वाद दोगुना हो जाता है। यह दिल को भी हेल्दी रखता है और वजन घटाने में भी मदद करता है।

    फ्रूट चाट (Fruit Chaat)

    फलों में नेचुरल शुगर मौजूद होता है। ये शरीर को जरूरी विटामिन व मिनरल्स भी प्रदान करते हैं। रोजाना एक कटोरी पपीता, तरबूज, सेब, अनार, संतरा, केला या कीवी में थोड़ा नींबू और काला नमक डालकर टेस्टी व हेल्दी चाट बनाया जा सकता है। इसे आप रोजाना खा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: वजन कम करने के ल‍िए रोज खाएं Pasta Salad, जानें आसान रेस‍िपी; जबान पर चढ़ जाएगा स्‍वाद

    स्प्राउट्स (Sprouts)

    अंकुरित मूंग में प्रोटीन और फाइबर की अच्‍छी मात्रा होती है। इसे हरी मिर्च, टमाटर, नींबू और हल्के मसालों के साथ मिक्स करके एक टेस्टी सलाद के रूप में खाया जा सकता है। यह पेट को लंबे समय तक भरा रखता है ज‍िससे वजन कम करने में आसानी होती है।

    ग्रीक योगर्ट विद नट्स (Greek Yoghurt With Nuts)

    ग्रीक योगर्ट में प्रोटीन की अच्‍छी मात्रा होती है। ये नॉर्मल दही से थोड़ी अलग होती है। इसमें थोड़ा-सा शहद, अखरोट या बादाम मिलाकर हेल्दी स्नैक तैयार किया जा सकता है। यह न केवल स्वाद में अच्छा होता है बल्कि डाइजेशन में भी मदद करता है। वजन कम करना भी आसान हाे जाता है।

    ओट्स चीला या ओट्स कुकीज (Oats Cheela or Cookies)

    ओट्स वजन कम करने में सहायक होता है। इसका चीला या बिना शक्कर वाली ओट्स कुकीज वेट लॉस डाइट के लिए एक शानदार विकल्प है। इसमें सब्जियां मिलाकर न्यूट्रिशन को भी बढ़ाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Beetroot Recipes: सेहत के ल‍िए बहुत फायदेमंद है चुकंदर, इन पांच तरीकों से डाइट में करें शाम‍िल