Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रेकफास्ट के लिए बनाना है कुछ हेल्दी और टेस्टी, तो ट्राई करें ये 5 आसान डिशेज

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 07:23 AM (IST)

    सुबह की भाग-दौड़ के बीच ब्रेकफास्ट बनाना काफी मुश्किल होता है। इस वजह से कई लोग सुबह का नाश्ता स्किप कर देते हैं। अगर आपको भी सुबह ब्रेकफास्ट बनाने का समय नहीं मिलता है तो आप यहां बताई गईं कुछ डिशेज (Healthy Breakfast Recipes) को ट्राई कर सकते हैं। ये टेस्टी होती हैं और आसानी से बन भी जाती हैं।

    Hero Image
    सुबह ब्रेकफास्ट के लिए 5 टेस्टी और हेल्दी डिशेज (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सुबह का नाश्ता दिन का सबसे जरूरी मील होता है, जो हमें पूरे दिन एनर्जेटिक रखता है। लेकिन अक्सर समय की कमी या आलस के कारण हम ब्रेकफास्ट स्किप कर देते हैं, जो काफी नुकसानदेह है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो यहां 5 टेस्टी और आसान ब्रेकफास्ट रेसिपीज (Healthy Breakfast Recipes) दी गई हैं, जो बनाने में ज्यादा समय नहीं लेतीं और पौष्टिक भी हैं। आइए जानें इनके बारे में।

    पोहा

    पोहा एक पॉपुलर इंडियन ब्रेकफास्ट है, जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हेल्दी भी है।

    सामग्री-

    • 1 कप पोहा
    • 1 छोटा प्याज, बारीक कटा हुआ
    • 1 छोटा आलू, बारीक कटा हुआ
    • 1 हरी मिर्च, कटी हुई
    • 1/2 छोटा चम्मच राई
    • 1/2 छोटा चम्मच हल्दी
    • 8-10 करी पत्ते
    • नमक स्वादानुसार
    • 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
    • हरा धनिया (गार्निश के लिए)

    बनाने की विधि-

    • पोहे को पानी में धोकर नरम होने के लिए 5 मिनट रख दें।
    • कढ़ाई में तेल गर्म करें, राई, करी पत्ता और हरी मिर्च डालकर भूनें।
    • प्याज और आलू डालकर हल्का सुनहरा होने तक भूनें।
    • हल्दी और नमक डालें, फिर पोहा मिलाएं।
    • 2-3 मिनट भूनकर नींबू का रस और हरा धनिया डालकर सर्व करें।

    यह भी पढ़ें- ब्रेकफास्ट में ट्राई करें 4 हेल्दी ड्रिंक्स, डॉक्टर का कहना है- 'पेट फूलने की समस्या हो जाएगी दूर'

    ओट्स उपमा

    अगर आप हेल्दी और क्विक ब्रेकफास्ट चाहते हैं, तो ओट्स उपमा एक बेहतरीन ऑप्शन है।

    सामग्री-

    • 1 कप ओट्स
    • 1 छोटा प्याज, कटा हुआ
    • 1 छोटी गाजर, कटी हुई
    • 1 हरी मिर्च, कटी हुआ
    • 1/2 छोटा चम्मच राई
    • 1/2 छोटा चम्मच हल्दी
    • नमक स्वादानुसार
    • 1 छोटा चम्मच नींबू का रस

    बनाने की विधि-

    • पैन में तेल गर्म करके राई, हरी मिर्च और प्याज भूनें।
    • गाजर डालकर 2 मिनट पकाएं।
    • ओट्स, हल्दी और नमक डालकर मिक्स करें।
    • 1 कप पानी डालकर ढक्कन से 5 मिनट पकाएं।
    • नींबू का रस डालकर गर्मागर्म सर्व करें।

    स्प्राउट्स चाट

    स्प्राउट्स प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होते हैं, जो ब्रेकफास्ट के लिए परफेक्ट हैं।

    सामग्री-

    • 1 कप अंकुरित मूंग
    • 1 छोटा खीरा, कटा हुआ
    • 1 छोटा टमाटर, कटा हुआ
    • 1 छोटा प्याज, कटा हुआ
    • 1/2 छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर
    • नमक और काली मिर्च स्वादानुसार
    • नींबू का रस

    बनाने की विधि-

    • सभी सब्जियों को अंकुरित मूंग में मिलाएं।
    • नमक, जीरा पाउडर और नींबू का रस डालकर मिक्स करें।
    • ताजा सर्व करें।

    सैंडविच

    बच्चों और बड़ों सभी को सैंडविच पसंद आता है। यह बनाने में आसान और टेस्टी है।

    सामग्री-

    • 4 ब्रेड स्लाइस
    • 1 उबला आलू, मैश किया हुआ
    • 1 छोटा चम्मच चाट मसाला
    • हरा धनिया
    • मक्खन

    बनाने की विधि-

    • आलू में नमक, चाट मसाला और धनिया मिलाएं।
    • ब्रेड पर मक्खन लगाकर आलू की लेयर फैलाएं।
    • दूसरी ब्रेड से कवर करके टोस्ट करें या सीधा खाएं।

    दलिया

    दलिया एक लाइट और पौष्टिक ब्रेकफास्ट है, जो वजन कम करने में भी मदद करता है।

    सामग्री-

    • 1/2 कप दलिया
    • 1 कप पानी/दूध
    • 1 छोटा चम्मच शहद/गुड़
    • 1 छोटा चम्मच घी
    • ड्राई फ्रूट्स

    बनाने की विधि-

    • घी में दलिया भूनें।
    • पानी या दूध डालकर पकाएं।
    • शहद और ड्राई फ्रूट्स डालकर सर्व करें।

    यह भी पढ़ें- हसबैंड का टिफिन हो या बच्चों का लंच, सुबह की भागदौड़ में झटपट बन जाएंगे टेस्टी राइस अप्पे

    comedy show banner
    comedy show banner