Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रेकफास्ट में ट्राई करें 4 हेल्दी ड्रिंक्स, डॉक्टर का कहना है- "पेट फूलने की समस्या हो जाएगी दूर"

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 02:13 PM (IST)

    पेट फूलने की समस्या इतनी आम है कि हर दूसरा व्यक्ति इससे परेशान दिखता है। ऐसे में अक्सर हम समझ ही नहीं पाते कि आखिर गलती कहां हो रही है। बता दें हार्वर्ड के डॉक्टर सौरभ सेठी ने एक इंस्टाग्राम रील के जरिए ऐसी 4 हेल्दी ड्रिंक्स के बारे में बताया है जिन्हें नाश्ते में शामिल करके आप ब्लोटिंग की प्रॉब्लम को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

    Hero Image
    4 ड्रिंक्स, जिन्हें पीने से नहीं होंगे आप ब्लोटिंग का शिकार (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या सुबह उठते ही आपको भी पेट फूलने या भारीपन की समस्या महसूस होती है? बता दें, अक्सर हमारे नाश्ते की आदतें भी इसमें बड़ा रोल प्ले करती हैं। ऐसे में, कुछ हेल्दी ड्रिंक्स (Breakfast Drinks For Bloating) हैं जिन्हें आप अपने ब्रेकफास्ट में शामिल करके इस समस्या से काफी हद तक राहत पा सकते हैं। हार्वर्ड के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉक्टर सौरभ सेठी का भी मानना है कि ये ड्रिंक्स पाचन तंत्र को सुधारने और पेट को हल्का रखने में मददगार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Saurabh Sethi (@doctor.sethi)

    ग्रीन टी

    ग्रीन टी को उसके अनगिनत फायदों के लिए जाना जाता है और पेट फूलने की समस्या में भी यह बेहद असरदार है। बता दें, ग्रीन टी में कैटेचिन नामक एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो पाचन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।

    यह पेट में गैस बनने की प्रक्रिया को धीमा करती है और सूजन को कम करती है। साथ ही, यह शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में भी मददगार है। इसके लिए सुबह खाली पेट या नाश्ते के साथ एक कप ताजी बनी ग्रीन टी पीना फायदेमंद हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- लंबी उम्र चाहिए? तो आज ही छोड़ें Milk Tea! 5 हेल्दी चाय से करें दिन की शुरुआत, होगा फायदा ही फायदा

    माचा

    माचा एक विशेष प्रकार की ग्रीन टी है जो पाउडर के रूप में आती है। इसमें सामान्य ग्रीन टी की तुलना में ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट्स और पोषक तत्व होते हैं। बता दें, माचा में क्लोरोफिल की मात्रा ज्यादा होती है, जो शरीर को डिटॉक्सिफाई करने में मदद करता है।

    इसमें एल-थीनिन भी होता है जो मन को शांत करने और तनाव को कम करने में मददगार है, जिससे कई बार पेट की समस्याएं भी जुड़ी होती हैं। यह पाचन को सुचारु बनाने और पेट की सूजन को कम करने में भी कारगर है। आप इसे गर्म पानी या दूध के साथ मिलाकर Matcha Latte के रूप में पी सकते हैं। सुबह का नाश्ता शुरू करने से पहले यह एक बेहतरीन ऑप्शन है।

    ब्लैक टी

    भले ही ब्लैक टी में ग्रीन टी जितने कैटेचिन न हों, लेकिन इसमें भी कई ऐसे यौगिक होते हैं जो गट हेल्थ के लिए अच्छे होते हैं। बता दें, ब्लैक टी में थियोफ्लेविंस होते हैं जो पाचन तंत्र को शांत करने में मदद करते हैं।

    यह पेट में अच्छे बैक्टीरिया के विकास को बढ़ावा दे सकती है, जिससे गैस और सूजन की समस्या कम होती है। आप सुबह दूध और चीनी के बिना एक कप ब्लैक टी पीना पाचन के लिए बेहतर है।

    पेपरमिंट टी

    पेपरमिंट टी, यानी पुदीने की चाय, पेट फूलने और गैस की समस्या के लिए एक आजमाया हुआ घरेलू उपाय है। पुदीने में मेन्थॉल होता है, जो पेट की मांसपेशियों को आराम देता है। यह आंतों की ऐंठन को कम करने में मदद करता है, जिससे गैस आसानी से निकल पाती है और पेट फूलने की समस्या कम होती है।

    आप नाश्ते के बाद या जब भी पेट में भारीपन महसूस हो, एक कप गर्म पेपरमिंट टी पी सकते हैं। ताजे पुदीने के पत्तों को गर्म पानी में डालकर भी इसे बनाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Monsoon में खूब खाते हैं चाय और पकौड़े, तो हो जाए सावधान! चाय के साथ ये 5 चीजें करती हैं जहर का काम

    comedy show banner
    comedy show banner