Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Propose Day 2025: अभी तक नहीं पता कैसे करें पार्टनर को प्रपोज, तो ट्राई करें ये लास्ट मिनट आइडियाज

    हर साल 8 फरवरी को प्रपोज डे (Propose Day 2025) मनाया जाता है। यह दिन वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन मनाया जाता है। सात दिनों तक चलने वाला यह हफ्ता प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है। खासकर प्रपोज डे उन लोगों के लिए बेहद खास है जो अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करना चाहते हैं। ऐसे में आप इन तरीकों से पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Sat, 08 Feb 2025 10:02 AM (IST)
    Hero Image
    इन तरीकों से करें अपने पार्टनर को प्रपोज (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Propose Day 2025: इस समय मौसम में हर तरफ प्यार की खुशबू फैली हुई है। फरवरी का यह महीना प्यार करने वालों के लिए कई मायने में खास होता है। इस दौरान कुछ लोग जहां अपने प्यार का जश्न मनाते हैं, तो वहीं कुछ अपने प्यार की शुरुआत करते हैं। 7 फरवरी से शुरू हुई वेलेंटाइन वीक (Valentine's Day proposal Ideas) 14 फरवरी तक सेलिब्रेट किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी क्रम में हर साल 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। यह दिन उन लोगों के लिए बेहद खास है, जो दिल ही दिल में किसी को चाहते हैं और अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं। साथ ही यह दिन उन लोगों के लिए भी काफी अहम होता है, जो अपने रिश्ते को अगले पड़ाव तक ले जाना चाहते हैं। ऐसे में अपनी फीलिंग्स बयां करने के लिए हर कोई खास तरीका अपनाना चाहता है। अगर आप भी इस प्रपोज डे अपनी फीलिंग्स किसी को बताना चाहते हैं, तो ये लास्ट मिनट आइडियाज (last-minute proposal ideas) आपके काम पाएंगे।

    यह भी पढ़ें-  Propose Day के मौके पर भूलकर ने करें ये 3 गलतियां, बनने से पहले बिगड़ जाएगी बात

    ट्रेजर हंट प्रपोजल

    यह प्रपोज करने का एक क्रिएटिव और यूनिक तरीका है। इसके लिए अपने घर या पास के किसी पार्क के आसपास छोटे-छोटे हिंट रखें। जिस जगह आप प्रपोज करना चाहते हैं, वहां तक पहुंचने के रास्त में कुछ पहेलियां या नोट्स छोड़ें। इनका पीछा करते हुए जब आपका पार्टनर आप तक पहुंचे, तो अंगूठी या फूल के साथ उन्हें अपने दिल की बात कह दें।

    पर्सनल प्लेलिस्ट प्रपोजल

    यह प्रपोज करने का एक आसान लेकिन प्रभावी तरीका है। इसके लिए आप उन गानों की एक प्लेलिस्ट बनाएं, जो आपके रिश्ते के लिए खास महत्व रखते हों और आपकी फीलिंग्स बताते हों। जब आप अपने पार्टनर के साथ हों, तो प्लेलिस्ट चलाएं और जैसे ही आखिरी गाना बजे घुटने पर बैठ जाएं और इजहार-ए-इश्क कर दें।

    लव लेटर प्रपोजल

    यह प्यार जाहिर करने का बेहद पुराना और रोमांटिक तरीका है। इसके लिए आपको बस अपनी फीलिंग्स और अपने पार्टनर के लिए अपना प्यार एक पेपर में लिखें। आप इस लेटर को उन्हें सीधा किसी गिफ्ट के साथ दे सकते हैं या किसी के जरिए भी उन तक पहुंचा सकते हैं।

    सरप्राइज डिनर प्रपोजल

    आप अपने पार्टनर को प्रपोज करने के लिए एक सरप्राइज डिनर भी प्लान कर सकते हैं। डिनर नाइट प्लान करते समय ध्यान रखें कि रेस्टोरेंट से लेकर डिश तक सब कुछ आपके पार्टनर के पसंद का हो। साथ ही आप रेस्टोरेंट में कुछ रोमांटिक सेटिंग भी करा सकते हैं और जब आपका पार्टनर डिनर एंजॉय कर रहा हो, तब घुटने पर बैठकर उन्हें प्रपोज करें।

    स्वीट एंड सिंपल प्रपोजल

    जरूरी नहीं कि अपनी फीलिंग्स बयां करने के लिए हमेशा कुछ खास ही किया जाए। कभी-कभी सिंपल प्रपोजल भी यादगार बन सकता है। इसके लिए किसी शांत, रोमांटिक जगह की तलाश करें और यहां बातचीत करते हुए सही समय पर अपनी फीलिंग्स जाहिर करें।

    यह भी पढ़ें-  जल्दबाजी में न करें किसी का भी Proposal Accept, हां बोलने से पहले खुद से करें ये 3 सवाल