Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Teacher’s Day 2025 Wishes: इन खूबसूरत मैसेज से अपने टीचर्स को दें श‍िक्षक द‍िवस की शुभकामनाएं

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 06:20 PM (IST)

    5 सितंबर को टीचर्स डे (Teachers Day 2025) मनाया जाता है। ये द‍िन छात्र और शिक्षक के रिश्ते को समर्पित होता है। शिक्षक न केवल किताबी ज्ञान देते हैं बल्कि जीवन जीने का तरीका भी सिखाते हैं। इस दिन स्‍टूडेंट्स अपने शिक्षकों को धन्यवाद देते हैं और उनके प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं। आप इस मौके पर उन्‍हें प्‍यार भरे मैसेज से शुभकामना दे सकते हैं।

    Hero Image
    Teachers Day 2025 पर श‍िक्षकाें को ऐसे करें व‍िश (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे (Teachers Day) मनाया जाता है। ये दिन उस खास रिश्ते को सेलिब्रेट करने का मौका देता है, जो एक स्टूडेंट और टीचर के बीच होता है। आपको बता दें क‍ि स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं होती, बल्कि टीचर्स हमें जिंदगी जीने का तरीका भी सिखाते हैं। वे हमें सही-गलत का फर्क समझाते हैं और हमारे सपनों को पूरा करने का रास्ता दिखाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही वजह है कि हर स्टूडेंट के दिल में अपने टीचर्स के लिए एक खास जगह होती है। इस दिन बच्चे अलग-अलग तरीकों से अपने टीचर्स को याद करते हैं और उन्हें थैंक्यू कहते हैं। कहीं पर बच्चे छोटे-छोटे गिफ्ट्स और कार्ड बनाते हैं, तो कहीं मैसेज भेजकर अपने टीचर्स को स्पेशल फील करवाते हैं। आजकल तो सोशल मीडिया पर भी लोग अपने टीचर्स को टैग करके खूबसूरत मैसेज शेयर करते हैं।

    अगर आप भी अपने टीचर को इस दिन कुछ खास तरीकों से व‍िश करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ खूबसूरत मैसेजेस के बारे में बताने जा रहे हैं। ये छोटे-छोटे वर्ड्स आपके प्यार और अपनेपन को दि‍खाएंगे। ये आपके टीचर्स को भी बहुत अच्‍छा लगेगा। आइए जानते हैं उन मैसेजेस के बारे में -

    ये हैं टीचर्स डे के ल‍िए वि‍शेज

    गुरु कृपा से ही मिलती है, जीवन में सच्ची राह,

    उनका आशीर्वाद बनाता है, जीवन को और भी खास।

    हैप्‍पी टीचर्स डे 2025!

    आपकी प्रेरणा से ही हमने सपनों को साकार किया,

    जीवन के हर संघर्ष को आसान किया।

    हैप्‍पी टीचर्स डे 2025!

    धैर्य और संयम की प्रतिमूर्ति हैं आप,

    शिक्षा के क्षेत्र में आपकी उपस्थिति,

    हमारी सबसे बड़ी सौगात है।

    हैप्‍पी टीचर्स डे 2025!

    शिक्षक शिक्षा की जान होता है,

    हर शिष्य का अभिमान होता है।

    गुरु का स्थान है सबसे महान,

    उनसे ही होती है जीवन की पहचान।

    हैप्‍पी टीचर्स डे 2025!

    किताबों से ज्यादा सिखाया आपने,

    हर मुश्किल में साथ निभाया आपने।

    शुक्रिया इस प्यार के लिए,

    Happy Teachers Day आपके लिए।

    हैप्‍पी टीचर्स डे 2025!

    गुरु का सम्मान है सबसे बड़ा,

    उनका आभार हमें जताना है,

    शिक्षक दिवस पर यही प्रण करें,

    उनके दिखाए रास्ते पर ही जाना है।

    श‍िक्षक द‍िवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

    आपसे सीखा, आपसे जाना,

    आपको ही हमने गुरु माना।

    सीखा है सब कुछ आपसे हमने,

    शिक्षा का मतलब बस आपसे पहचाना।

    हैप्‍पी टीचर्स डे 2025!

    आपकी मूरत इस दिल में बस जाती है,

    हर बात आपकी हमें सिखा जाती है।

    ये गुरु दक्षिणा है मेरी स्वीकार करें,

    मुझे हर परीक्षा में आपकी याद आती है।

    हैप्‍पी टीचर्स डे 2025!

    क्‍लास में आपकी मुस्कान से रौनक आती है,

    आपकी बातें हमें हर मुश्किल से बचाती हैं।

    Happy Teachers Day कहना है आपको बार-बार,

    आप हो हमारे जीवन का सबसे प्यारा उपहार।

    हैप्‍पी टीचर्स डे 2025!

    गुरु सिर्फ पढ़ाते नहीं, बल्कि जीवन की हर चुनौती का सामना करना भी सिखाते हैं।

    आपके आशीर्वाद से ही आज हम अपने सपनों को पूरा कर पा रहे हैं।

    हैप्पी टीचर्स डे!

    यह भी पढ़ें- साड़ी हो या सूट, इन 4 हेयरस्टाइल्स से Teachers Day 2025 पर आपका लुक लगेगा स्टाइलिश

    यह भी पढ़ें- Teachers Day 2025 पर बनाएं 5 यूनिक Greeting Cards, टीचर देखकर हो जाएंगी इमोशनल; संभालकर रखेंगी यादें

    comedy show banner
    comedy show banner