Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Propose Day Wishes 2025: कब तक छिपाकर रखेंगे अपना प्यार, इन मैसेजेस से कर डालें इश्क का इजहार

    फरवरी का महीना हवा में प्यार की खुशबू घोल देता है। इस दौरान एक हफ्ते तक चलने वाला वेलेंटाइन वीक कपल्स को अपने प्यार का जश्न मनाने का मौका देता है। 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले इस वीक के दौरान अलग-अलग डे सेलिब्रेट होते हैं। प्रपोज डे (Happy Propose Day Wishes 2025) इन्हीं में से एक है जो हर साल 8 फरवरी को मनाते हैं।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Sat, 08 Feb 2025 10:01 AM (IST)
    Hero Image
    प्रपोज डे पर इन मैसेजेस के लिए कहें हाल-ए-दिल (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Happy Propose Day 2025: फरवरी का महीना प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है। यह एक ऐसा समय होता है, जब लोग मोहब्बत का जश्न मनाते हैं। सात दिनों तक चलने वाला प्यार का यह जश्न इश्क करने वालों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता है। 7 फरवरी से रोज डे के साथ शुरू हुआ वेलेंटाइन वीक 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के साथ खत्म होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी क्रम में हर साल 8 फरवरी के दिन प्रपोज डे (Happy Propose Day Wishes 2025) मनाया जाता है। यह दिन उन लोगों के लिए बेहद खास होता है, जो किसी को मन ही मन चाहते हैं और अपनी फीलिंग्स सामने वाले को बताना चाहते हैं। ऐसे में प्रपोज डे हाल-ए-दिल बताने और अपने प्यार का इजहार करने का एक बढ़िया मौका होता है। अगर आप भी इस दिन इजहार-ए-इश्क करना चाहते हैं, तो ये मैसेजेस (Propose Day 2025 Messages) और शायरी आपके बेहद काम आएंगी।

    यह भी पढ़ें-  प्यार का करने जा रहे हैं इजहार तो ले जाएं ये तोहफे, पार्टनर होगा खुश- बन जाएगी बात

    1. तुम्हारी हर हंसी की वजह बन सकूं

    तुम्हारे आंसुओं को कम कर सकूं

    मेरा हर दिन तुम्हारे साथ इसी तरह गुजरे

    यही मेरी ख्वाहिश और मेरी आरजू है!

    हैप्पी प्रपोज डे 2025

    2. दीवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,

    कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,

    कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,

    मैं अकेला तो इसका गुनाहगार नहीं।

    प्रपोज डे की शुभकामनाएं

    3. आसमां में जिस तरह से सितारे चमकते हैं

    उस तरह से तुम मेरी जिंदगी की चमक हो

    तुम मेरी जिंदगी की नई शुरुआत हो

    Happy Propose Day

    4. उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,

    उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है,

    वो क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को,

    क्या प्यार का इजहार इतना जरूरी है।

    प्रपोज डे की शुभकामनाएं

    5. आंखों में प्यार तुम पढ़ नहीं पा रहे

    होंठों से हम कुछ कह नहीं पा रहे।

    हाल-ए-दिल लिख भेजा है इस संदेश में

    तुम बिन अब हम रह नहीं पा रहे।

    आई लव यू डियर

    6. दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।

    जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,

    ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।

    Happy Propose Day 2025

    7. दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं

    जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं

    दे दे अगर तू भरोसा मुझे अपने साथ का

    तो अपनी सांसे तुझे दे दूं !

    हैप्पी प्रपोज डे 2025

    8. जिंदगी की हर राह पर रखेंगे साथ कदम

    वादा है मेरा, मैंने खाई है कसम

    तुम ही सारी ख्वाहिश हो मेरी

    मेरी हर खुशी, हां जिंदगी बन गए तुम!

    Happy Propose Day

    9. फिजा में महकती शाम हो तुम,

    प्यार में झलकता जाम हो तुम

    सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी

    इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।

    प्रपोज डे की शुभकामनाएं

    10. तुमसे मिलने को दिल करता है

    कुछ कहने का दिल करता है।

    प्रपोज डे पर कह डालते हैं दिल की बात

    हर पल तेरे संग बिताने को दिल करता है।

    I Love You Dear

    यह भी पढ़ें-  प्यार का इजहार करने के लिए Privacy की है टेंशन?तो फिर चुनें ये सिक्योर प्लेस