New Year Wishes 2025: इन प्यारी विशेज के साथ बनाएं साल का पहला दिन खास, दिल खोलकर दें अपनों को बधाई
कुछ ही समय में साल बदलने वाला है और इसी के साथ एक-दूसरे को शुभकामनाएं (Happy New Year Wishes 2025) देने का दौर भी शुरू हो जाएगा। नए साल के मौके पर लोग अपने दोस्तों परिवार वालों और करीबियों को शुभ संदेशों के साथ बधाई देते हैं। ऐसे में आप इन विशेज के जरिए नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Happy New Year 2025 Wishes: कुछ ही घंटों में हम नए साल का स्वागत करने वाले हैं। बीता साल जहां कई सारी यादें देकर जाता है, तो वहीं आने वाला साल नई खुशियां और उम्मीदें लेकर आता है। ऐसे में लोग अलग-अलग तरीके से नए साल का जश्न मनाते हैं और इसका स्वागत करते हैं। नए साल पर अपने करीबियों और खास लोगों को शुभकामनाएं (Happy New Year 2025 Greetings) देना इन्हीं में से एक है। लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर आने वाले साल को बेहतरीन बनाने की दुआ करते हैं।
इस खास मौके पर अगर आप अपने परिवार, दोस्तों और करीबियों को शुभ संदेश देना चाहते हैं, तो इन प्यारे संदेशों (Happy New Year 2025 Whatsapp Gifs) को जरिए उन्हें न्यू ईयर विश कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- “हर दिन हो खुशियों की बरसात…” इन शानदार मैसेजेस से दें नए साल की मुबारकबाद
1. अच्छे लोगों को हम दिल में रखते हैं
उनकी खुशियों के लिए दर्द सहते हैं
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर करते हैं!
2. नए साल में नई उम्मीदें और नए अवसर आएं,
भगवान आपके जीवन को हर कदम पर खुशियों से रोशन करें।
नए साल का स्वागत पूरी उम्मीद और जोश के साथ करें।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
3. पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम,
कीजिए खुशियों के साथ नए साल को मंजूर!
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
4. दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए
दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए।
नववर्ष की शुभकामनाएं
5. नई खुशियां लेकर आए नया साल
जीवन की हर मुसीबत से दूर रखे
अरमान हो पूरे, कोई दुख न आए कभी
नया साल मुबारक हो, खुश रहो सभी।
नववर्ष की शुभकामनाएं
6. अब मनाओ खुशियां और बांटो भी
जो ये नया साल आया है।
सही राह दिखाना उन भटके दोस्तों को
जिनकी आंखों में अब भी अंधकार छाया है।
नववर्ष की शुभकामनाएं
7. दोस्ती का हर लम्हा खूबसूरत हो
हर सपना पूरा हो और हर दिन नई खुशियां लाए
इस साल भी हमारी दोस्ती हमेशा के लिए यूं ही बरकरार रहे
Happy New Year!
8. रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,
दिलों में चिराग हमारी यादों के जलाए रखना,
2024 का सफर सुहाना बनाने के लिए शुक्रिया,
2025 में भी अपना साथ बनाए रखना।
Happy New Year 2025
9. नया साल एक नए सूरज की तरह है
जो हमें हर दिन नई रोशनी और ऊर्जा देता है
इस साल आपके जीवन में केवल उजाला और खुशियां हों
Happy New Year!
10. नया साल एक खाली किताब की तरह है
इसे अपने सपनों और मेहनत से भरें
आपके हर पन्ने पर सफलता की कहानी लिखी जाए
नया साल मुबारक!
यह भी पढ़ें- कहीं गिराते हैं तरबूज, तो कहीं जलाते हैं मोमबत्ती, जानें न्यू ईयर के अनोखे रिवाज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।