Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hug Day 2024 Wishes: 'हग डे' पर अपने पार्टनर को भेजें ये प्यार भरे मैसेज और कोट्स, पढ़ते ही बन जाएगा उनका दिन

    हर साल 12 फरवरी को कपल्स हग डे सेलिब्रेट करते हैं। ये वैलेंटाइन वीक का छठा दिन है जब हर कोई अपने क्रश या पार्टनर को किसी खास अंदाज में विशेज देना चाहता है। अगर आप भी अपने वैलेंटाइन को विश करने के लिए किसी ऐसी ही खास लाइन की तलाश में हैं तो यकीन मानिए आपकी ये तलाश यहीं पूरी होती है। ये रही हग डे की बेस्ट विशेज।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sun, 11 Feb 2024 10:08 PM (IST)
    Hero Image
    कैसे करें हग डे पर पार्टनर को स्पेशल तरीके से विश?

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hug Day 2024 Wishes: दो प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन वीक का हर दिन बेहद खास होता है। 12 फरवरी को दुनियाभर में 'हग डे' के तौर पर मनाया जाता है। ऐसे में आपको भी अगर अपने पार्टनर या क्रश को भेजने के लिए किसी स्पेशल मैसेज या शायरी की तलाश है, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको कुछ बेहतरीन 'हग डे' कोट्स और शायरी शेयर कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1) देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस मैं,

    जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्मे,

    तेरा साथ चाहता हूं,

    तेरा हाथ चाहता हूं,

    बांहों में तेरी रहना,

    मैं दिन रात चाहता हूं।

    हैप्पी हग डे...

    2) कोई कहे इसे जादू की झप्पी,

    कोई कहे इसे प्यार,

    मौका खूबसूरत है,

    आ गले लग जा मेरे यार।

    हैप्पी हग डे...

    यह भी पढ़ें- प्यार जाहिर करने के अलावा गले लगाने से सेहत को भी मिलते हैं ढेरों फायदे

    3) अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो,

    सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो,

    दिल बेचैन है कब से इस प्यार के लिए,

    आज तो अपने सीने में मुझे उतर जाने दो।

    हैप्पी हग डे...

    4) रोमियो ने जैसे जूलिएट को,

    लैला ने जैसे मजनू को,

    हीर ने जैसे रांझा को,

    लगाया था गले प्रिय,

    तुम भी मुझे बस उसी तरह गले से लगा लो प्रिय

    हैप्पी हग डे...

    5) सिर्फ एक बार गले लगाकर,

    मेरे दिल की धड़कन सुन,

    फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे।

    हैप्पी हग डे...

    6) बाहों के दरमियां अब दूरी न रहे,

    सीने से लगा लो तुम,

    अब चाहत अधूरी न रहे।

    हैप्पी हग डे...

    7) लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो,

    शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो।

    हैप्पी हग डे...

    यह भी पढ़ें- इस वैलेंटाइन वीक पार्टनर को फील कराना चाहते हैं स्पेशल, तो ये टिप्स होंगे मददगार

    Picture Courtesy: Freepik