Father’s Day 2024 Wishes: इन स्पेशल मैसेज, कोट्स और शायरी के जरिए कहें पापा को 'हैप्पी फादर्स डे'
आज 16 जून को दुनियाभर में‘फादर्स डे’ (Father’s Day Wishes in Hindi) सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस खास दिन पर अगर आप भी अपने पापा को किसी स्पेशल मैसेज कोट्स या शायरी के जरिए विश करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसी बेहतरीन विशेज चुनकर लाए हैं जिन्हें पढ़ते ही आपके पापा का दिन बन जाएगा।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Father’s Day 2024 Wishes: पिता के प्रति अपना प्यार और सम्मान जाहिर करने के मकसद से हर साल जून के तीसरे संडे को फादर्स डे मनाया जाता है। आज का यह खास दिन हर उस पिता को समर्पित है, जो बच्चों की एक जरूरत के आगे अपनी हर इच्छा को किनारे कर देते हैं। ऐसे में, इस फादर्स डे अगर आप भी अपने पापा के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना चाहते हैं, तो यहां दी गई ये स्पेशल विशेज (Father's Day 2024 Quotes in Hindi) उन्हें भेज सकते हैं। यकीन मानिए, यह मैसेज उनके दिल को छू जाएंगे।
1) मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा की दुआओं में असर बहुत है।
हैप्पी फादर्स डे 2024...!
2) अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,
तो मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है कोई दूजा आपसे बेहतर चाहने वाला।
हैप्पी फादर्स डे 2024...!
3) मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
हैप्पी फादर्स डे 2024...!
4) अजीज भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो हे,
उनकी दुआओं से ही चलती है जिंदगी,
क्योंकि खुदा भी वो है, तकदीर भी वो है।
हैप्पी फादर्स डे 2024...!
5) चुपके से एक दिन रख आऊं,
सभी खुशियां उनके सिरहाने में,
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया,
मुझे बेहतर इंसान बनाने में।
हैप्पी फादर्स डे 2024...!
यह भी पढ़ें- क्यों सेलिब्रेट किया जाता है 'फादर्स डे', जानें कब और कैसे हुई थी इस दिन को मनाने की शुरुआत
6) पिता के बिना जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है,
वही मेरी जमीं वही आसमान हैं,
वही खुदा, वही मेरा भगवान हैं।
हैप्पी फादर्स डे...!
7) मुझे रख दिया छांव में,
खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता,
अपने पिता के रूप में।
हैप्पी फादर्स डे 2024...!
8) पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पिता का होना जरूरी है,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है।
हैप्पी फादर्स डे...!
9) बिना उसके ना एक पल भी गंवारा है,
पिता ही साथी है, पिता ही सहारा है,
बेमतलब सी दुनिया में वह ही हमारी शान हैं,
किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान हैं।
हैप्पी फादर्स डे...!
10) घर से दूर रहने पर मां समझ आती है,
और नौकरी करने पर पिता..!!!
हैप्पी फादर्स डे...!
यह भी पढ़ें- फादर्स डे पर बिताना चाहते हैं पापा के साथ यादगार पल, तो इन एक्टिविटीज से बनाएं इस दिन को खास
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।