Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Year Ender 2024: फैशन की दुनिया में इस साल खूब पसंद किए गए 5 हेयरस्टाइल; देखकर आप भी कहेंगे वाह

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 08:11 AM (IST)

    साल 2024 फैशन के लिहाज से काफी यादगार रहा है। इस साल हेयरस्टाइल के ट्रेंड्स में काफी बदलाव देखने को मिले। जहां कुछ पुराने स्टाइल ने वापसी की वहीं कुछ नए स्टाइल भी लोगों को काफी पसंद आए। आइए जानते हैं इस साल के टॉप 5 हेयरस्टाइल (Hairstyles Trends 2024) के बारे में जिन्होंने फैशन की दुनिया में धूम मचा दी।

    Hero Image
    Year Ender 2024: रेड कार्पेट से लेकर स्ट्रीट स्टाइल तक: 2024 के सबसे हॉट हेयरस्टाइल्स (Image: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Year Ender 2024: फैशन के लिहाज से साल 2024 बेहद रोमांचक रहा है। इस साल हेयरस्टाइल के ट्रेंड्स में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। कुछ क्लासिक हेयरस्टाइल फिर से लोगों के बीच फेमस हुए हैं, तो वहीं कुछ बिल्कुल नए और अनोखे हेयरस्टाइल भी सामने आए हैं। इनमें से कुछ हेयरस्टाइल (Hairstyles Trends 2024) ने तो फैशन की दुनिया में मानो धूम ही मचा दी है। आइए जानते हैं साल 2024 के उन टॉप 5 हेयरस्टाइल के बारे में, जिन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। ये हेयरस्टाइल न सिर्फ किसी ईवेंट में आपके लुक को बदल सकते हैं बल्कि आपकी पर्सनालिटी को भी एक नया डाइमेंशन दे सकते हैं। चाहे आप कोई खास मौका हो या फिर रोजमर्रा की जिंदगी, इन हेयरस्टाइल के साथ आप हमेशा स्टाइलिश और अट्रैक्टिव दिख सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1) स्लीक बन

    साल 2024 में स्लीक बन ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। चाहे वो कोई फॉर्मल इवेंट हो या फिर कैजुअल आउटिंग, स्लीक बन हर मौके पर परफेक्ट लगता है। इस हेयरस्टाइल में बालों को पीछे की ओर कंघी करके एक टाइट बन बनाया जाता है। आप चाहें तो इसमें कुछ हेयर एक्सेसरीज भी ऐड कर सकती हैं। स्लीक बन न सिर्फ स्टाइलिश लगता है बल्कि इसे बनाना भी काफी आसान है।

    2) वेवी हेयर

    वेवी हेयर सालों से फैशन में हैं और इस साल भी इनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई। वेवी हेयर किसी भी तरह के चेहरे पर अच्छे लगते हैं और ये आपके लुक को और भी आकर्षक बना सकते हैं। आप चाहें तो अपने बालों को नेचुरल वेव्स दें या फिर कर्लर की मदद से वेव्स बना सकती हैं। वेवी हेयर के साथ आप किसी भी तरह का मेकअप और आउटफिट कैरी कर सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- New Year Party के लिए यहां से चुनें अपना परफेक्ट हेयरस्टाइल; खूबसूरती में नहीं रहेगी कोई कमी

    3) शॉर्ट हेयर

    इस साल शॉर्ट हेयर का ट्रेंड भी काफी देखा गया। कई सारी सेलिब्रिटीज ने शॉर्ट हेयर कट करवाए और लोगों को इंस्पायर किया। शॉर्ट हेयर न सिर्फ स्टाइलिश लगते हैं बल्कि इन्हें मैनेज करना भी काफी आसान होता है। आप चाहें तो बॉब कट, पिक्सी कट या फिर लेयर कट करवा सकती हैं।

    4) हाफ अप हाफ डाउन

    हाफ अप हाफ डाउन हेयरस्टाइल एक क्लासिक और टाइमलेस हेयरस्टाइल है। इस हेयरस्टाइल में बालों के ऊपरी हिस्से को बांधकर बाकी बालों को खुला छोड़ दिया जाता है। आप चाहें तो बालों को कर्ल करके भी हाफ अप हाफ डाउन हेयरस्टाइल बना सकती हैं। ये हेयरस्टाइल किसी भी तरह के आउटफिट के साथ अच्छी लगती है।

    5) ब्रैड्स

    ब्रैड्स कभी भी फैशन से बाहर नहीं होती हैं। इस साल भी ब्रैड्स ने खूब धूम मचाई। आप चाहें तो फ्रेंच ब्रेड, फिशटेल ब्रेड या फिर डच ब्रेड बना सकती हैं। ब्रैड्स आपके लुक को एक स्पोर्टी और कूल टच देती हैं।

    इन बातों का रखें ख्याल

    • अपने बालों की देखभाल करना न भूलें।
    • अपने हेयर टाइप के मुताबिक ही हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।
    • किसी अच्छे हेयर स्टाइलिस्ट से सलाह लें।
    • अपने फेस शेप के अनुसार हेयरस्टाइल चुनें।
    • अपने आउटफिट और मौके के अनुसार हेयरस्टाइल चुनें।

    यह भी पढ़ें- बालों की बेहतर ग्रोथ के लिए ऐसे करें गुलाब जल का इस्तेमाल, मिलेंगे सॉफ्ट शाइनी हेयर