Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालों की बेहतर ग्रोथ के लिए ऐसे करें गुलाब जल का इस्तेमाल, मिलेंगे सॉफ्ट शाइनी हेयर

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 07:34 AM (IST)

    गुलाब जल का इस्तेमाल स्किन केयर में काफी समय से होता आया है। वैसे तो आपने इसका ज्यादा इस्तेमाल चेहरे पर ही किया होगा लेकिन आपको बता दें कि यह बालों के लिए (Gulab Jal For Hair) भी काफी फायदेमंद है। गुलाब जल बालों को पोषण देता है और नमी बनाए रखता है। आइए जानें हेल्दी बालों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ खास गुलाब जल हेयर मास्क।

    Hero Image
    बालों को मजबूत बनाएगा गुलाब जल (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Gulab Jal for Hair: गुलाब जल, गुलाब के फूलों से तैयार किया गया एक नेचुरल तत्व है, जिसका इस्तेमाल न केवल त्वचा की देखभाल के लिए, बल्कि बालों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए भी किया जाता है। गुलाब जल में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो बालों को जड़ों से मजबूत, घना और चमकदार बनाने में मदद करते हैं। इसलिए, अपने बालों को स्वस्थ, मुलायम और चमकदार बनाए रखने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करना चाहिए। आइए जानते हैं गुलाब जल के कुछ असरदार हेयर मास्क (Gulab Jal Hair Masks) के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलाब जल और शहद का पैक

    शहद बालों को गहराई से पोषण देता है और गुलाब जल बालों को मुलायम बनाता है। एक चम्मच शहद और गुलाब जल को मिलाकर एक पैक तैयार करें। इसे बालों और स्कैल्प पर लगाएं और 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें। यह बालों के टूटने को कम करता है

    गुलाब जल और नारियल तेल

    नारियल तेल बालों के लिए एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर है। गुलाब जल के साथ मिलकर यह बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। एक चम्मच नारियल तेल में कुछ बूंदें गुलाब जल की मिलाएं और स्कैल्प पर मालिश करें। 30 मिनट बाद बाल धो लें।

    यह भी पढ़ें: सर्दियों में बालों को टूटने से बचाएगा आंवला, बेस्ट रिजल्ट के लिए इन तरीकों से करें इस्तेमाल

    गुलाब जल और एलोवेरा का पैक

    एलोवेरा बालों की जलन को शांत करता है और गुलाब जल बालों को नमी देता है। इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाकर 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें। यह बालों के विकास को बढ़ावा देता है।

    गुलाब जल और आंवला पाउडर का पैक

    आंवला बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। गुलाब जल के साथ मिलकर यह बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और बालों को तेजी से बढ़ने में मदद करता है। आंवला पाउडर और गुलाब जल को मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं और 20-30 मिनट बाद धो लें।

    गुलाब जल से मालिश

    गुलाब जल से सीधे स्कैल्प पर हल्के हाथों से मालिश करें। यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, जिससे बालों की जड़ों को ज्यादा पोषण मिलता है और बालों का विकास बढ़ता है। यह स्कैल्प को साफ भी करता है।

    गुलाब जल से बाल धोना

    शैम्पू से बाल धोने के बाद आखिर में गुलाब जल से बालों को धोएं। यह बालों की जड़ों को आराम पहुंचाता है, डैंड्रफ को कम करता है और बालों को मुलायम बनाता है

    यह भी पढ़ें: सॉफ्ट और शाइनी बालों के लिए घर पर ही बनाएं Keratin Hair Mask, इस्तेमाल का तरीका भी है काफी आसान