Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियों में बालों को टूटने से बचाएगा आंवला, बेस्ट रिजल्ट के लिए इन तरीकों से करें इस्तेमाल

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 08:30 AM (IST)

    सर्दी के मौसम में बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। स्कैल्प का मॉइस्चर कम होने की वजह से रूसी हो जाती है और बाल कमजोर होने लगते हैं। इन समस्याओं से छुटकारा पाने का रामबाण इलाज आंवला (Amla for Hair Growth) है। आंवला में कई जरूरी पोषक तत्व होते हैं जो बालों को मजबूत और काला बनाते हैं। आइए जानें बालों के लिए आंवले का इस्तेमाल करने का तरीका।

    Hero Image
    बालों को लंबा, घना और काला बनाता है आंवला (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hair Care Tips: सर्दियों में बाल रूखे, कमजोर और बेजान हो जाते हैं, क्योंकि ठंडा मौसम और नमी की कमी बालों को नुकसान पहुंचाती है। ऐसे में आंवला (Amla for Hair) बालों के लिए सबसे अच्छा काम करता है। इसमें विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों को पोषण देते हैं, डैंड्रफ हटाते हैं और बालों की ग्रोथ को बढ़ाते हैं। इसका नियमित उपयोग बालों को घना, चमकदार और अंदर से मजबूत बनाता है। सर्दियों में इसके सही इस्तेमाल से बालों को मॉइस्चर, पोषण और मजबूती मिलती है (Amla Benefits for Hair)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंवला तेल से मालिश

    गर्म आंवला तेल से स्कैल्प की मालिश करें। यह बालों की जड़ों को पोषण देता है और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर बालों की ग्रोथ को तेज करता है।

    आंवला और नारियल तेल का पेस्ट

    आंवला पाउडर और नारियल तेल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे बालों की जड़ों पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें। यह बालों को नमी और मजबूती प्रदान करता है।

    यह भी पढ़ें: कम हो जाएगा मोटापा, लौट आएगी चेहरे पर चमक! बस 30 दिनों तक पिएं आंवले और चुंकदर का जूस

    आंवला और दही का मास्क

    आंवला पाउडर में दही मिलाकर बालों पर लगाएं। यह मास्क बालों की ड्राईनेस को दूर करता है और बालों को चमकदार बनाता है

    आंवला और मेथी पेस्ट

    भीगे हुए मेथी दाने के बीज और आंवला पाउडर का पेस्ट तैयार करें। इसे स्कैल्प पर लगाएं। यह झड़ते बालों को रोकता है और नए बाल उगाने में मदद करता है।

    आंवले का जूस पीना

    रोजाना एक गिलास आंवला जूस पिएं। इसमें विटामिन-सी होता है, जो बालों को अंदर से पोषण देकर मजबूत और घना बनाता है।

    आंवला और हिना मास्क

    थोड़ा-सा पानी, हिना पाउडर और आंवला पाउडर को किसी लोहे के बर्तन में मिलाकर हेयर मास्क बनाएं और 3 से 4 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे अच्छे से मिक्स कर बालों पर लगाएं और एक घंटे बाद बाल को वॉश करें। यह बालों को नेचुरल कलर और मजबूती प्रदान करता है।

    आंवला हेयर स्प्रे

    आंवला को पानी में उबालकर हेयर स्प्रे तैयार करें। इसे बालों पर लगाएं। यह बालों को फ़्रिज-फ़्री बनाता है और ग्रोथ को तेज करता है।

    डाइट में आंवला शामिल करें

    आंवले से बालों की बाहरी देखभाल के साथ साथ अंदरुनी मजबूती पाने के लिए इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। आंवले का मुरब्बा, आंवले की चटनी या पाउडर को अपनी डाइट में शामिल करें। यह शरीर को अंदर से स्वस्थ रखता है, जिससे बालों पर पॉजिटिव असर पड़ता है।

    इन बातों पर भी ध्यान दें

    • आंवला का नियमित इस्तेमाल करें।
    • खाने या लगाने के लिए ऑर्गेनिक आंवला चुनें।
    • स्वस्थ आहार और हाइड्रेशन बनाए रखें।

    यह भी पढ़ें: सर्दियों में तेजी से झड़ रहे हैं बाल, तो Hair Growth बढ़ाने के लिए ऐसे करें प्याज के रस का इस्तेमाल