कड़ाके की ठंड में बढ़ सकती है सोरायसिस के मरीजों की तकलीफ, मैनेज करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ठंड बढ़ने के साथ-साथ हवा की नमी कम होती जाती है। इसके कारण स्किन ड्राइनेस काफी बढ़ जाती है। ऐसे में सोरायसिस के मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ड्राई स्किन सोरायसिस के लक्षणों को और गंभीर बना देती है। इसलिए अगर आपको सोरायसिस है तो सर्दियों में स्किन का ज्यादा ध्यान (Winter Psoriasis Care Tips) रखना चाहिए। आइए जानें कैसे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Winter Psoriasis Care Tips: सर्दी के मौसम में हवा में ह्युमिडिटी कम हो जाती है और इस कारण स्किन ड्राई होने लगती है। इसकी वजह से सोरायसिस से पीड़ित लोगों को और भी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
ठंडी हवा और कम ह्युमिडिटी त्वचा को रूखा बना देती है, जिससे सोरायसिस के लक्षण और भी बढ़ सकते हैं। आइए जानते हैं सर्दी के मौसम में किस तरह सोरायसिस को मैनेज (Psoriasis Management Tips) कर सकते हैं।
सर्दियों में सोरायसिस क्यों बढ़ जाता है?
- त्वचा की नमी का कम होना- सर्दियों में ठंडी हवा और कम ह्युमिडिटी के कारण त्वचा की नमी कम हो जाती है। इससे त्वचा रूखी और खुजलीदार हो जाती है, जिससे सोरायसिस के लक्षण और भी बिगड़ जाते हैं।
- इम्यून सिस्टम पर असर- सर्दियों में इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है, जिससे सोरायसिस के लक्षणों में बढ़ोतरी हो सकती है।
- कपड़े- गर्म कपड़े पहनने से पसीना आता है, जिससे त्वचा में जलन होती है और सोरायसिस के लक्षण बढ़ सकते हैं।
- विटामिन-डी की कमी- सर्दियों में धूप कम निकलती है, जिससे विटामिन-डी की कमी हो जाती है। विटामिन-डी सोरायसिस को कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाता है।
यह भी पढ़ें: रात को सोने से पहले कर लें ये काम, ठंड में भी स्किन बनी रहेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग
सर्दियों में सोरायसिस के लक्षण
- लाल दाग- त्वचा पर लाल, उभरे हुए दाग दिखाई देना।
- खुजली- प्रभावित क्षेत्र में तेज खुजली होना।
- सूजन- त्वचा में सूजन होना।
- दर्द- प्रभावित क्षेत्र में दर्द होना।
- जोड़ों का दर्द- कुछ मामलों में जोड़ों में दर्द और सूजन भी हो सकती है।
सर्दियों में सोरायसिस को कैसे मैनेज करें? (Psoriasis Treatment Tips)
- त्वचा को नम रखें- नियमित रूप से मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। नहाने के तुरंत बाद मॉइश्चराइजर लगाएं, ताकि त्वचा की नमी बनी रहे।
- गुनगुने पानी से नहाएं- गर्म पानी से नहाने से त्वचा रूखी हो जाती है। इसलिए गुनगुने पानी से नहाएं और नहाने के बाद तुरंत मॉइश्चराइजर लगाएं।
- हल्के कपड़े पहनें- सूती कपड़े पहनें जो त्वचा को सांस लेने दें। ऊनी कपड़े से बचें, क्योंकि वे त्वचा को खरोंच सकते हैं।
- विटामिन-डी लें- डॉक्टर की सलाह से विटामिन-डी की खुराक लें।
- हेल्दी डाइट लें- फलों, सब्जियों, और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर डाइट लें।
- तनाव कम करें- तनाव सोरायसिस के लक्षणों को बढ़ा सकता है। योग, ध्यान, या अन्य तनाव कम करने वाली एक्टिविटीज करें।
- दवाएं लें- डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाएं नियमित रूप से लें।
यह भी पढ़ें: सर्दी के मौसम में रोज नहाना जरूरी है या नहीं, यहां जानें इस सवाल का जवाब
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।