किसने कहा चेहरा धोने के लिए सिर्फ Face Wash का ही कर सकते हैं यूज? किचन की ये 5 चीजें भी आती हैं काम
हम अक्सर अपनी त्वचा की देखभाल (Skin Care) के लिए बाजार में मिलने वाले तरह-तरह के फेस वॉश और क्लींजर का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स हमारी स्किन को क्लीन और ग्लोइंग बनाने का वादा करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में ही ऐसी कई घरेलू चीजें (Face Wash Alternatives) मौजूद हैं जो आपके चेहरे को बिना कोई नुकसान पहुंचाए वॉश कर सकती हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Face Wash Alternatives: चेहरे की सफाई के लिए फेस वॉश सबसे बेस्ट ऑप्शन है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपनी रसोई में मौजूद कुछ साधारण चीजों से भी अपनी त्वचा को गहराई से साफ कर सकती हैं? जी हां, जब फेस वॉश खत्म हो जाए या आप नेचुरल तरीकों को आजमाना चाहें, तो ये घरेलू उपाय बहुत कारगर साबित हो सकते हैं। इनसे न सिर्फ आपकी त्वचा साफ होगी बल्कि हेल्दी भी बनेगी और डेड स्किन सेल्स भी हटेंगे। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी चीजें (Things To Use As Face Wash) आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकती हैं।
फेस वॉश के नेचुरल विकल्प
दही
दही न केवल पाचन के लिए अच्छा है बल्कि त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, डेड स्किन सेल्स हटाता है और त्वचा को मुलायम बनाता है। दही में मौजूद जिंक त्वचा में ऑयल प्रोडक्शन को कंट्रोल करता है और मुंहासों से लड़ने में मदद करता है।
शहद
शहद में एंटी बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो स्किन को इन्फेक्शन से बचाते हैं और इसे पोषण देते हैं। शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और इसे मुलायम बनाता है। आप शहद को सीधे चेहरे पर लगा सकती हैं या फिर इसे अन्य सामग्री के साथ मिलाकर फेस पैक बना सकती हैं।
यह भी पढ़ें- सर्दियों में Face Wash से जुड़ी 5 गलतियां बना देती हैं स्किन को डल और ड्राई, जानें क्या है सही तरीका
बेसन
बेसन में विटामिन बी और प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो त्वचा को पोषण देते हैं और उसे टाइट करते हैं। बेसन त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, डेड स्किन सेल्स हटाता है और त्वचा को मुलायम बनाता है। बेसन का फेस पैक बनाने के लिए आप इसे दही, हल्दी या नींबू के रस के साथ मिला सकती हैं।
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी त्वचा के लिए एक नेचुरल क्लींजर है। यह त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी को सोख लेती है और पोर्स को साफ करती है। मुल्तानी मिट्टी त्वचा को शांत करती है और सूजन को कम करती है। आप मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने के लिए इसे गुलाब जल या दही के साथ मिला सकती हैं।
टमाटर
टमाटर में लाइकोपीन होता है जो त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है। टमाटर में मौजूद विटामिन सी त्वचा को कोलेजन प्रोडक्शन में मदद करता है जिससे त्वचा टाइट और युवा दिखती है। टमाटर का रस चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे कम होते हैं और त्वचा का रंग निखरता है।
यह भी पढ़ें- दूध की मलाई से चेहरे पर आएगा कुदरती निखार, महीनेभर में दूर होगी टैनिंग; झुर्रियां भी हो जाएंगी गायब
Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।