Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डलनेस और पिग्मेंटेशन की वजह भी बन सकती है गोरा करने वाली ब्लीच, कुदरती निखार के लिए अपनाएं 5 तरीके

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 02:01 PM (IST)

    कोई भी तीज-त्योहार हो तो चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए महिलाएं अक्सर चेहरे पर ब्लीच लगाती हैं। इससे चेहरे पर कुछ दिनों का ग्लो तो आ जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि इससे चेहरे को नुकसान (Skin Bleaching Side Effects) भी हो सकता है। आइए जानें ब्लीच कैसे चेहरे को नुकसान पहुंचा सकता है और इसके सेफ ऑप्शन क्या है।

    Hero Image
    Skin Bleaching: चेहरे पर ब्लीच लगाने से हो सकता है नुकसान (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। चेहरे की त्वचा हमारे शरीर का सबसे सेंसिटिव हिस्सा होता है। इसे हेल्दी और निखरी हुई बनाए रखने के लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट्स और तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। इनमें से एक है चेहरे पर ब्लीच लगाना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लीच का इस्तेमाल आमतौर पर त्वचा के रंग को हल्का करने और इंस्टेंट ग्लो देने के लिए किया जाता है। हालांकि, यह तरीका त्वचा के लिए हानिकारक (Bleach Side Effects On Skin) हो सकता है। आइए जानते हैं कि महिलाओं को चेहरे पर ब्लीच क्यों नहीं लगाना चाहिए, इसके नुकसान (Skin Bleaching Side Effects) और सेफ ऑप्शन्स क्या हैं।

    ब्लीच के नुकसान

    त्वचा की सेंसिटिविटी बढ़ना

    ब्लीच में केमिकल्स होते हैं, जो त्वचा की नेचुरल नमी को खत्म कर देते हैं। इससे त्वचा रूखी और सेंसिटिव हो जाती है। लंबे समय तक ब्लीच का इस्तेमाल करने से त्वचा पतली और कमजोर हो सकती है।

    एलर्जी और रैशेज

    ब्लीच में मौजूद केमिकल्स स्किन पर एलर्जी, खुजली, रेडनेस और रैशेज पैदा कर सकते हैं। सेंसिटिव स्किन वालों को इससे ज्यादा परेशानी हो सकती है।

    त्वचा का रंग बिगड़ना

    ब्लीच का ज्यादा इस्तेमाल करने से त्वचा का रंग असमान हो सकता है। कुछ हिस्से हल्के और कुछ हिस्से डार्क हो सकते हैं, जिससे त्वचा की नेचुरल चमक खो जाती है।

    त्वचा की प्राकृतिक सुरक्षा कमजोर होना

    ब्लीच त्वचा के प्राकृतिक ऑयल और पीएच लेवल को बिगाड़ देता है। इससे स्किन की बैरियर कमजोर हो जाती है और स्किन इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

    लंबे समय में नुकसान

    ब्लीच में हाइड्रोजन पेरोक्साइड और अमोनिया जैसे हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो त्वचा को लंबे समय में नुकसान पहुंचा सकते हैं। यह त्वचा की सेल्स को नुकसान पहुंचाकर उम्र बढ़ने के लक्षण जैसे झुर्रियां और डार्क स्पॉट्स पैदा कर सकते हैं

    यह भी पढ़ें: कोरियन ग्लास स्किन के लिए चेहरे पर करें Rice Water का इस्तेमाल, बस इस आसान तरीके से करें इसे तैयार

    ब्लीच के सेफ ऑप्शन्स

    अगर आप त्वचा को निखारने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल कर रही हैं, तो इसकी जगह कुछ नेचुरल और सुरक्षित तरीके अपनाएं। ये तरीके त्वचा को नुकसान पहुंचाए बिना उसे स्वस्थ और चमकदार बनाएंगे।

    बेसन और हल्दी का उबटन

    बेसन और हल्दी का उबटन त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। बेसन त्वचा की गंदगी साफ करता है और हल्दी त्वचा को निखारती है। इसमें थोड़ा-सा दूध और शहद मिलाकर लगाने से त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है

    गुलाबजल और चंदन का पैक

    चंदन का पाउडर और गुलाबजल को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह पैक त्वचा को ठंडक देता है और उसे प्राकृतिक रूप से निखारता है।

    नींबू और शहद

    नींबू में विटामिन-सी होता है, जो त्वचा के दाग-धब्बों को कम करता है। शहद त्वचा को मॉइश्चराइज करता है। दोनों को मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा में निखार आता है।

    एलोवेरा जेल

    एलोवेरा जेल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह त्वचा को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ उसे प्राकृतिक रूप से निखारता है। इसे रोजाना लगाने से त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनती है।

    फलों का फेस पैक

    पपीता, केला और एवोकाडो जैसे फलों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। ये फल त्वचा को पोषण देते हैं और उसे निखारते हैं।

    यह भी पढ़ें: स्किन को बेजान बना देती है बदलते मौसम की मार, इंस्टेंट ग्लो के लिए आज ही ट्राई करें ये फेस मास्क