Whiteheads Remedy: नाक पर आ गए हैं जिद्दी व्हाइट हेल्ड्स, तो छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये उपाय
त्वचा रोज काफी प्रदूषण और गंदगी का सामना करना पड़ता है। इस कारण से त्वचा से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं में व्हाइट हेड्स बेहद आम है। इसलिए अपनी स्किन को हेल्दी और खूबसूरत बनाने के लिए व्हाइट हेड्स को रिमूव करना बेहद जरूरी है। जानें किन तरीकों से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Whiteheads Remedy: हमारी त्वचा हमारे शरीर को बाहरी सुरक्षा देने का काम करती है। बाहर मौजूद धूल, मिट्टी और प्रदूषण की वजह से हमारी त्वचा को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं कारणों से ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स जैसी ससमस्याएं होनी शुरू हो जाती हैं। उस पर भी अगर आपकी ऑयली स्किन है, तब तो पोर्स क्लॉग होने की समस्या काफी आम है।
इन परेशानियों से बचने के लिए जरूरी है कि हम अपनी स्किन का खास ख्याल रखें। ब्लैक हेड्स और पिंपल तो नजर आ जाते हैं, इसलिए लोग अक्सर इनके प्रति ज्यादा सावधानी बरतते हैं, लेकिन व्हाइट हेड्स की समस्या भी आपको पोर्स को ब्लॉक करती है, जिन्हें साफ करना बेहद जरूरी होता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप व्हाइट हेड्स की समस्या से निजात पा सकते हैं। आइए जानें, व्हाइट हेड्स से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है।
क्या होते हैं व्हाइट हेड्स?
व्हाइट हेड्स एक्ने का एक प्रकार है, जो डेड स्किन सेल्स और सीबम की वजह से पोर्स क्लॉग होने की वजह से होते हैं। ये ऊपर से त्वचा से ढके होने की वजह से ऑक्सीडाइज नहीं होते और व्लाइट रंग के नजर आते हैं। ये चेहरे पर ज्यादातर नाक, ठुड्डी और माथे पर होते हैं, लेकिन इनके अलावा, ये शरीर के दूसरे भागों में भी हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: नहीं चाहते मेकअप से स्किन को पहुंचे कोई भी नुकसान, तो इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान
कैसे पाएं इनसे छुटकारा?
एक्सफोलिएट करें
त्वचा की पोर्स को साफ करने के लिए एक्सफोलिएट करना सबसे बेहतर विकल्प है। इसकी मदद से स्किन के डेड सेल्स को साफ होते हैं और पोर्स क्लॉग नहीं होते हैं। इसलिए केमिकल पील या स्क्रब की मदद से स्किन को जरूर एक्सफोलिएट करें।
टी ट्री ऑयल
त्वचा की क्लॉग्ड स्किन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए टी ट्री ऑयल काफी महत्वपूर्ण है। इसकी मदद से आप अपनी त्वचा के पोर्स में इकट्ठा बैक्टीरिया को खत्म कर सकते हैं, जिनकी वजह से एक्ने होता है। हालांकि, इसका इस्तेमाल करने से पहले इसे डाल्यूट करना न भूलें, नहीं तो स्किन इरिटेशन हो सकती है।
स्टीम लें
स्टीम लेने से थोड़ी देर के लिए त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं, जिससे उनमें इकट्ठा हुए डेड सेल्स और गंदगी को साफ करने में मदद मिलती है। हालांकि, स्टीम लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपकी त्वचा जल न जाए।
यह भी पढ़ें: नहीं दिखना चाहते उम्र से पहले बूढे़, तो अपनी इन आदतों में आज ही करें सुधार
Picture Courtesy: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।