Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Waxing Tips for Men: पुरुषों को वैक्स करवाते वक्त इन बातों का रखना चाहिए ख्याल

    By Jagran NewsEdited By: Ritu Shaw
    Updated: Sun, 15 Jan 2023 06:09 PM (IST)

    Waxing Tips for Men दर्द और पीड़ा के विचार मात्र से ही बहुत से लोग वैक्सिंग से घबराते हैं। मगर कुछ पुरुष ऐसे हैं जो साहस का परिचय देते हुए इसे करवाना पसंद करते हैं। इससे पहले उन्हें कुछ टिप्स जान लेने चाहिए।

    Hero Image
    Waxing Tips for Men: पुरुषों को वैक्स करवाते वक्त इन बातों का रखना चाहिए ख्याल

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Waxing Tips for Men: वैक्सिंग का नाम सुनकर तो कई महिलाएं अभी तक घबराती हैं, ऐसे में जरा सोचिए पुरुषों का क्या होता होगा। दर्द और पीड़ा के विचार मात्र से ही बहुत से लोग इसे करवाने से घबराते हैं। मगर जहां आज भी कुछ महिलाएं वैक्सिंग के दर्द के डरती हैं, तो वहीं दूसरी ओर कुछ पुरुष ऐसे हैं जो साहस का परिचय देते हुए इसे करवाना पसंद करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरुषों के बीच वैक्सिंग की प्रक्रिया काफी लोकप्रिय हो चुकी है और पीठ, छाती और पैरों जैसे क्षेत्रों से अनचाहे बालों को हटाने के लिए वे शेविंग के बजाय वैक्सिंग का ऑप्शन चुनते हैं। वैक्सिंग का विचार सुनने में बेहद दर्दनाक लगता है, लेकिन यह सभी के लिए इतना बुरा नहीं है। पुरुषों और महिलाओं के लिए वैक्सिंग में ज्यादा अंतर नहीं होते हैं। हालांकि, कुछ चीज़ें हैं जिनके बारे में आपको वैक्सिंग कराने से पहले ध्यान रखना चाहिए।

    पुरुषों के लिए वैक्सिंग टिप्स-

    1. सबसे पहले अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करें

    वैक्सिंग कराने से पहले अपनी त्वचा को तैयार करें और यह पुरुषों और महिलाओं दोनों पर लागू होता है। मुलायम और चिकनी त्वचा पाने के लिए पहले आप इसे एक्सफोलिएट कर लें जिससे डेड स्किन सेल्स हटाने में मदद मिलती है। आप जिस क्षेत्र में वैक्सिंग कराना चाहते हैं, उसे एक्सफोलिएट करने के लिए आप रेडिमेड या फिर घरेलू स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। लूफा का उपयोग करने से भी त्वचा को वैक्सिंग के लिए तैयार करने में मदद मिल सकती है।

    2. अगर आपकी संवेदनशील त्वचा है तो दोबारा विचार करें

    अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग सबसे अच्छा तरीका नहीं है। वैक्सिंग शरीर के बालों को हटाने का एक कठिन तरीका हो सकता है, इसलिए दो बार सोचें कि क्या आपको ये सूट करेगा या नहीं। इससे आपकी त्वचा पर लाल धब्बे या रैशेज हो सकते हैं। वैक्स करवाने का निर्णय लेने से पहले आप अपने त्वचा विशेषज्ञ से बात कर सकते हैं।

    3. आइस पैक से दर्द कम करें

    अगर वैक्सिंग के बाद ज्यादा दर्द हो रहा है तो बर्फ या कोल्ड पैक की मदद से आप इसे कम कर सकते हैं। बर्फ कठोर रूप से छीलने से पहले आपकी त्वचा को ठंडा और सुखदायक बनाने में मदद करता है। यह आपकी त्वचा पर लाल धक्कों, खुजली और जलन को रोकने में भी मदद करेगा। इसके अलावा एलोवेरा जेल भी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

    4. वैक्स का टाइप जान लें

    किसी भी अप्रिय परिस्थिती से बचने के लिए आप वैक्स का शरीर के किसी छोटे से हिस्से पर पैच टेस्ट ले लें। सही वैक्स चुनें और देखें कि आपकी त्वचा इस पर कैसी प्रतिक्रिया देती है। फुल बॉडी वैक्स करवाने से पहले, बस अपनी त्वचा के एक छोटे से हिस्से पर टेस्ट करें। अगर कोई एलर्जिक रिएक्शन है, तो बालों को हटाने के इस तरीके से बचें और दूसरा विकल्प चुनें।

    5. तुरंत वर्कआउट न करें

    ज्यादातर विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि वैक्स कराने के तुरंत बाद आपको वर्कआउट नहीं करना चाहिए। आपके वैक्सिंग सत्र के बाद कम से कम 24 घंटे तक व्यायाम करने से बचने की सलाह दी जाती है। इसका कारण यह है कि पसीना आपकी त्वचा को परेशान कर सकता है।