आप भी दिखना चाहती हैं कैटरीना कैफ जितनी खूबसूरत? तो यहां जान लें उनके 3 ब्यूटी सीक्रेट्स
कैटरीना कैफ न सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए बल्कि अपनी सुंदरता (Katrina Kaif Beauty Secrets) के लिए भी दुनियाभर में जानी जाती हैं। 41 साल की होने के बावजूद उनकी त्वचा आज भी ग्लोइंग है। कैटरीना ने एक इंटरव्यू में 3 ब्यूटी सीक्रेट्स बताए जिनके बारे में हम इस आर्टिकल में बताने वाले हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Skin Care Tips: बॉलीवुड की बार्बी डॉल कहलाने वाली कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में जानी जाती हैं। उनकी ग्लोइंग स्किन (Katrina's Beauty Secret) का हर कोई दीवाना है। उनके फैन्स सिर्फ उनकी एक्टिंग के ही नहीं, बल्कि उनकी सुंदर त्वचा के भी कायल हैं।
अब कैटरीना लगभग 41 साल की हो चुकी हैं, लेकिन आज भी उनकी सुंदरका वैसी की वैसी कायम है। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा यूं ही नहीं हो जाता। ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। एक इंटरव्यू में कैटरीना ने भी अपने 3 ब्यूटी सीक्रेट्स (Katrina Kaif Beauty Secrets) बताए, जिन्हें फॉलो करके आप भी उनकी तरह खूबसूरत त्वचा पा सकते हैं। आइए जानते हैं कैटरीना के ब्यूटी सीक्रेट्स।
हाइड्रेशन है सबसे जरूरी
कैटरीना बताती हैं कि अच्छी स्किन के लिए हाइड्रेशन सबसे जरूरी है। इसलिए रोज 3 लीटर पानी तो जरूर पीना चाहिए। दरअसल, पानी शरीर से टॉक्सिन्स निकालता है, जिससे स्किन ग्लोइंग और क्लीयर बनती है। इसके अलावा, पानी पीने से स्किन हाइड्रेटेड रहती है, जिससे स्किन पर झुर्रियां कम होती हैं और इलास्टिसिटी भी बेहतर होती है। इसलिए ग्लोइंग स्किन का सबसे आसान तरीका पानी पीना ही है। बेहतर हाइड्रेशन के लिए सुबह उठकर आप गुनगुने पानी में नींबू या अदरक डालकर पी सकते हैं। कैटरीना भी रोज सुबह ऐसा ही करती हैं।
यह भी पढ़ें: खूबसूरती निखारने में मदद करेंगे 5 Collagen Rich Foods, आज ही करें डाइट में शामिल
सही स्किनकेयर रूटीन अपनाएं
ग्लोइंग स्किन के लिए सही स्किन केयर जरूरी है। कैटरीना बताती हैं कि हमेशा ऐसे इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करें, जो आपके स्किन कंसर्न्स को टारगेट करें। इसके अलावा, रात को सोने से पहले अच्छी तरह अपना मेकअप साफ करें और एक अच्छा मॉइश्चराइजर अपने स्किन केयर में जरूर शामिल करें। रात को सोने से पहले और सुबह मेकअप लगाने से पहले भी स्किन को अच्छी तरह मॉइश्चराइज जरूर करें।
अच्छी क्वालिटी का मेकअप खरीदें
कैटरीना हमेशा ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, जो त्वचा को नुकसान न पहुंचाएं और अच्छी क्वालिटी की हों। कई बार सस्ते के चक्कर में हम खराब क्वालिटी का मेकअप भी खरीद लेते हैं, यह सोचकर कि इससे स्किन पर खास फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। मेकअप अच्छी क्वालिटी का होना बेहद जरूरी है, वरना स्किन डैमेज हो सकती है। इसके अलावा, इस बात का भी ध्यान रखें कि मेकअप नॉन कोमिडोजेनिक हों, जो आपके पोर्स बंद न करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।