Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालों को संवारने के साथ ही उसे हेल्दी रखने के लिए बेहद जरूरी है सही कंघी चुनना

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Tue, 23 Nov 2021 10:59 AM (IST)

    कंघी की जरूरत के बारे में बात की जाए तो ज्यादातर लोगों के लिए ये बालों को संवारने की चीज़ है लेकिन क्या आप जानते हैं इससे बालों को सेहतमंद भी रखा जा सकता है। लेकिन ये तभी मुमकिन है जब आप अपने बालों के हिसाब से चुनाव करेंगे।

    Hero Image
    अलग अलग तरह की कंघी मेज पर रखी हुई

    कहीं जाने से पहले हम अपने बालों में कंघी जरूर फिराते हैं क्योंकि इससे पूरा लुक सेकेंड्स में बदल जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं सही तरीके से कंघी करने से बालों में ऑक्सीजन और ब्लड की सप्लाई सही तरीके से होती है जिससे उनका टूटना-गिरना कम होता है, जड़े मजबूत होती हैं और वॉल्यूम भी नजर आता है। कंघी करना एक तरह से बालों में मसाज करने जैसा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो अगर आपके बालों की क्वालिटी खराब है वो बहुत ज्यादा रफ हो रहे हैं टूट रहे हैं तो हेयर पैक, हेयर मास्क, हेयर ऑयल लगाना शुरू करें और शैंपू, कंडीशनर, खानपान में बदलाव के साथ ही कंघी भी बदलकर देखें। 

    बालों को हिसाब से करें कंघी का चुनाव

    कंघी या ब्रशेस हर किसी के हेयर केयर और हेयर स्टाइलिंग रूटीन का जरूरी हिस्सा होते हैं पर बहुत कम लोग होते हैं, जो अपने बालों के अनुसार कंघी का चुनाव करते हैं। इसके पीछे वजह चाहे जो भी हो, पर यह लापरवाही आपके बालों को नुकसान पहुंचाती है। घने, पतले, सीधे और घुंघराले बालों के लिए अलग-अलग तरह की कंघी का इस्तेमाल होता है इसलिए अपने बालों के हिसाब से कंघी का चुनाव करें।

    पतले बालों के लिए

    बाल बहुत पतले हैं तो घने ब्रिसल्स वाली छोटी कंघी बेस्ट रहेगी। जो बालों को अच्छी तरह सुलझाएंगे साथ ही लुक भी थोड़ा हैवी लगेगा। एक काम आप ये भी कर सकते हैं कि सिर को आगे की ओर झुकाकर पूरे बालों को आगे कर लें फिर कंघी करें। इससे भी अच्छा वॉल्यूम मिलता है।

    घने बालों के लिए

    बाल घने हैं तो उन्हें सुलझाने के लिए चौड़ी और बड़ी दांत वाली कंघी बेस्ट होती है। ये स्कैल्प तक पहुंचकर बालों को सही तरीके से सुलझाते हैं, जिससे बालों की सेहत सुधरती है। 

    कर्ली बालों के लिए

    कर्ली बाल जरूरत से ज्यादा उलझते हैं। तो इन्हें सुलझाने के लिए नायलॉन के चौड़े दांतों वाली कंघी परफेक्ट रहेगी। 

    Pic credit- pexels