सूट-बूट में मिस्टर, अनारकली में मिसेज; भारत में JD Vance और परिवार के देसी लुक ने लूटी महफिल
यूएस के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ बीते सोमवार को भारत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। हालांकि दौरे का मेन फोकस सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पर्यटन स्थलों की यात्रा करना था। इसके अलावा उन्होंने जयपुर और आगरा की यात्रा भी की। इस दौरान पूरा परिवार भारतीय वेशभूषा में नजर आया।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ चार दिवसीय भारत यात्रा पर आए थे। हालांकि, उनका यह दौरा राजनीतिक चर्चाओं से ज्यादा उनके पहनावे की वजह से चर्चा में रहा। वेंस परिवार ने जिस तरह भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हुए फैशन को अपनाया, वह हर किसी का ध्यान खींचने वाला था।
बता दें कि यूएस के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के भारत आने का मकसद दो देशों के बीच ट्रेड डील्स को लेकर चर्चा करना था। उन्हाेंने अपने दौरे की शुरुआत दिल्ली के अक्षरधाम से की। दिल्ली में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। इसके बाद वे राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे। यहां सीएम भजन लाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने उनका और उनके परिवार का भव्य स्वागत किया।
भारतीय कल्चर में नजर आया परिवार
इस दौरान पूरा परिवार भारतीय वेशभूषा में नजर आया। राजस्थान के अलावा वेंस परिवार ने उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल का भी दीदार किया। इस दौरान भारतीय मूल की होने के कारण उषा वेंस के लुक में इंडियन कल्चर बखूबी नजर आया। भारत की फ्लाइट पकड़ते वक्त उन्होंने मशहूर इंडियन-ब्रिटिश डिजाइनर सलोनी लोधा की रेड बॉडीकॉन ड्रेस पहनी।
\
Image Credit- X
ग्रेसफुल था उषा वेंस का लुक
इस ड्रेस की खासियत थी इसकी मैंडरिन कॉलर, सिंपल फिटिंग और एलिगेंट लुक। इसे उन्होंने सफेद ब्लेजर, गोल्डन हील्स और स्टाइलिश सनग्लासेज के साथ इसे कैरी किया था। इससे उनका लुक काफी ग्रेसफुल नजर आ रहा था। पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के समय भी उषा ने एक सिंपल और क्लासी पोल्का डॉट पैटर्न वाली मिडी ड्रेस पहन रखी थी। इसमें राउंड नेकलाइन और फ्लोई स्कर्ट थी, जो उन्हें ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक का परफेक्ट फ्यूजन दे रही थी।
यह भी पढ़ें: 'मेरे बच्चे उन्हें बहुत पसंद करते हैं', JD Vance ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ, जानिए क्यों कहा मुझे 'जलन' होगी
राजस्थान के आमेर किले की दिखी झलक
उन्होंने अपने लुक को सफेद किटन हील्स, स्मार्ट वॉच और मिनिमल मेकअप के साथ पूरा किया। इसके अलावा जयपुर की यात्रा में उन्होंने सफेद शर्ट की स्लीव्स को हल्का फोल्ड किया था और इसे भूरे रंग की प्रिंटेड मिडी स्कर्ट के साथ कैरी किया।
Image Credit- X
प्रोफेशनल लुक में दिखे जेडी वेंस
जेडी वेंस की बात करें तो उन्होंने पूरे दौरे में बेहद प्रोफेशनल लुक ही रखा। दिल्ली में उन्होंने नेवी ब्लू सूट, सफेद शर्ट और लाल टाई पहनी थी। अक्षरधाम मंदिर में उनका लुक थोड़ा कैजुअल था। उन्होंने डार्क कलर के ब्लेजर के साथ लाइट पैंट्स पहनी थी। वहीं, जयपुर में उन्होंने ग्रे ब्लेजर और बेज ट्राउजर को नेवी ब्लू शर्ट के साथ पेयर किया।
Image Credit- X
बच्चों ने भी इंडियन कल्चर को किया फॉलो
वेंस परिवार के बच्चे भी किसी से कम नहीं लग रहे थे। बेटों ने जहां पीले और आसमानी रंग का कुर्ता-पायजामा पहना तो वहीं बेटी मिराबेल ने भी नीले रंग का अनारकली सूट कैरी किया था। पीएम से मुलाकात के दौरान मिराबेल ने पीली कुर्ती और बेज पैंट्स पहनी थी। जयपुर में भी बच्चों ने हल्के और रंगीन कपड़े पहने थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।