Kiwi For Skin: ग्लोइंग स्किन पाना चाहती है, तो ट्राई करें कीवी के ये फेस पैक
Kiwi For Skin कीवी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह विटामिन-सी विटामिन-ई पोटैशियम आदि पोषक तत्वों से भरपूर होता है। यह आपको कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचाता है। सेहत के साथ-साथ यह स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसमें अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Kiwi For Skin: चमकदार और खूबसूरत त्वचा पाने की इच्छा में लड़कियां अपने ब्यूटी कलेक्शन में काफी सारे प्रोडक्ट्स अपने पास रखती हैं। इन प्रोडक्ट्स पर बहुत पैसे खर्च करती हैं, लेकिन आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से अपनी स्किन को ग्लोइंग और चमकदार बना सकते हैं। ऐसे में आज आपको कीवी के कुछ ब्यूटी होम मेड फेस पैक के बारे में बताएंगे। इस फल में विटामिन-सी की मात्रा अधिक होती है, जो आपकी त्वचा पर मैजिक की तरह काम करता है। आइए जानते हैं, घर पर कीवी के फेस पैक कैसे बनाएं।
दही और कीवी का फेस पैक
एक कीवी के गूदे को एक कटोरे में निकाल लें और इसमें एक बड़ा चम्मच दही डालकर अच्छे से मिलाएं। इस पैक को अपनी गर्दन और चेहरे पर लगाएं। करीब 15 से 20 मिनट तक के लिए लगाकर छोड़ दें। सूखने के बाद हल्के गर्म पानी से चेहरा धो लें।
अंडा और कीवी
आप एक बॉउल में एक चम्मच जैतून का तेल, अंडे की सफेदी के साथ कीवी का पल्प निकाल कर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। पैक को लगभग 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
कीवी और केले
एक बॉउल में कीवी के गूदे को मैश कर लें, इसमें केले को मैश कर के भी डालें। इसमें एक बड़ा चम्मच दही मिलाएं और अच्छी तरह मिलाकर गाड़ा पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं। पैक को करीब 20 से 30 मिनट तक सूखने दें और फिर धो लें।
कीवी और एलोवेरा
मैश किए हुए कीवी में एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं। लगभग 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें और इसे ठंडे पानी से धो लें।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Pic Credit: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।