Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Plus Size लेडीज वेस्टर्न ड्रेस खरीदते वक्त कलर और स्टाइल से ज्यादा प्रिंट व नेकलाइन पर करें फोकस

    Updated: Wed, 14 Aug 2024 09:27 AM (IST)

    प्लस साइज फीगर के लिए आउटफिट चुनना किसी टास्क से कम नहीं और खासतौर से वेस्टर्न ड्रेस क्योंकि इसमें स्टाइलिश के साथ परफेक्ट भी दिखना होता है। शॉपिंग के दौरान ज्यादातर महिलाएं कलर और स्टाइल पर ध्यान देती हैं लेकिन प्लस साइज लेडीज को ड्रेस की फिटिंग नेकलाइन और लेंथ जैसी चीजों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है।

    Hero Image
    प्लस साइज महिलाएं ऐसे चुनें परफेक्ट ड्रेस (Pic credit- freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। प्लस साइज फिगर महिलाओं के लिए पार्टी, आउटिंग में जाना मतलब आफत, खासतौर से अगर वेस्टर्न आउटफिट पहनना हो। कैसी ड्रेस पहनें कि स्टाइलिश भी नजर आएं और कंफर्टेबल भी रहें, मुश्किल होता है, लेकिन थोड़ी नॉलेज के साथ आप इस बड़ी सी नजर आने वाली परेशानी को बहुत ही आसानी से सॉल्व कर सकती हैं। पेट, कमर, पैर की चर्बी को छिपाने के लिए ड्रेस के प्रिंट, स्टाइल और लेंथ पर गौर करना सबसे ज्यादा जरूरी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • भरे प्रिंट वाली ड्रेस चुनें, जिससे बॉडी का एक्स्ट्रा फैट हाइलाइट न हो। 
    • पैर बहुत मोटे हैं, तो बहुत शॉर्ट ड्रेस न चुनें, घुटने से थोड़ा नीचे या मैक्सी ड्रेस चुनें, जिससे ये फैट आसानी से कवर हो जाता है। 
    • प्लस साइज फिगर है, तो बस्ट एरिया भी हैवी होगा ऐसे में बहुत डीप नेकलाइन वाली ड्रेस पहनना अवॉयड करें। राउंंड, यू या हल्की वी नेक वाली ड्रेस अच्छी लगेगी। 
    • प्लस साइज फीगर पर फिट एंड फ्लेयर ड्रेस अच्छी लगती है। ऐसी ड्रेसेज में कमर और पेट की चर्बी को आसानी से छिपाया जा सकता है।

    ये भी पढे़ंः- क्या आप भी दिनभर एडजस्ट करती रहती हैं अपनी Bra, तो समझ लें गलत साइज खरीद लाई हैं आप

    • प्लस साइज फीगर वाली महिलाओं को बहुत फिटिंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए और न ही बहुत लूज। ये दोनों ही ऑप्शन आपका लुक खराब कर सकते हैं।
    • हाथ पर बहुत ज्यादा फैट है, तो स्लीवलेस ड्रेसेज न चुनें।
    • ड्रेसेज में एक्स्ट्रा फैट को छिपाने में अंडरगार्मेंट्स का भी बहुत बड़ा रोल होता है। इसलिए सही फिटिंग के इनर वेयर्स पहनें।
    • ट्राउजर या जींस पहनने की सोच रही हैं, तो हाई वेस्ट का ऑप्शन चुनें, इससे पेट की चर्बी हाइलाइट नहीं होती।
    • ऐसी फीगर के लिए Horizontal नहीं Vertical स्ट्राइप्स सही रहते हैं।
    • बटन वाली शर्ट पहनने से घबराएं नहीं, बल्कि इसे ब्लेजर के साथ टीमअप करके पहनें।
    • ड्रेस के साथ बहुत ज्यादा हील्स वाले फुटवेयर्स न कैरी करें। किटन हील्स बेस्ट रहेगी और अगर आपकी हाइट अच्छी है, तो स्टाइलिश फ्लैट्स भी बेहतरीन लगेंगे। 

    ये भी पढ़ेंः- स्टाइल के साथ चाहिए हो कम्फर्ट, तो बेस्ट ऑप्शन हैं Cargo Pants, कूल लुक पाने के लिए अपनाएं 5 टिप्स