Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेहरे के दाग-धब्बों को गायब कर देंगे पपीते से बने ये फेस पैक, चेहरे पर आएगा कमाल का निखार

    पपीते में मौजूद पोषक तत्व स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं। इसलिए चेहरे पर पपीते से बने फेस पैक (Papaya Face Packs) लगाना काफी फायदेमंद हो सकता है। ये चेहरे के दाग-धब्बे कम करने डेड स्किन साफ करने और त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करता है। इसलिए हम आपको पपीते से बने कुछ असरदार फेस पैक्स के बारे में बताने वाले हैं। आइए जानें।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Sun, 06 Oct 2024 07:34 AM (IST)
    Hero Image
    पपीते से बनाएं ये असरदार फेस पैक्स (Picture Courtesy: Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Papaya Face Packs: पपीता पोषक तत्वों का भंडार माना जाता है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन और मिनरल सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इसे खाने से कई स्वास्थ्य परेशानियां दूर होती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पपीता आपकी त्वचा के लिए भी वरदान साबित हो सकता है। पपीते में मौजूद एंजाइम पेप्सिन, स्किन को कई तरह के लाभ पहुंचा सकता है। इसलिए स्किन केयर में पपीते का काफी इस्तेमाल किया जाता है। आप इससे घर पर भी कुछ तरह के फेस पैक बना सकते हैं, जिनसे चेहरे पर गजब का निखार देखने को मिलेगा। आइए जानें उन पपीते से बने फेस पैक के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पपीता डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है, जिससे रंगत में निखार आता है। साथ ही, इसमें मौजूद विटामिन-ए, सी और ई स्किन को चमकाने में मदद करते हैं। ये त्वचा पर नजर आने वाले उम्र के निशानों को भी कम करते हैं

    पपीते से बनने वाले फेस पैक

    1. पेप्सिन और शहद का फेस पैक

    • एक पके हुए पेप्सिन को मैश करें और इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं।
    • इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक छोड़ दें।
    • ठंडे पानी से धो लें।
    • यह फेस पैक त्वचा को नरम और चमकदार बनाता है।

    यह भी पढ़ें: चेहरे दाग-धब्बे हल्का करने और रंगत निखारने के लिए आजमाएं टमाटर से बने 5 फेस स्क्रब

    2. पेप्सिन और दही का फेस पैक

    • एक पके हुए पेप्सिन को मैश करें और इसमें दो चम्मच दही मिलाएं।
    • इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक छोड़ दें।
    • ठंडे पानी से धो लें।
    • यह फेस पैक त्वचा को साफ और मुलायम बनाता है।

    3. पेप्सिन और चावल का फेस पैक

    • एक पके हुए पेप्सिन को मैश करें और इसमें एक चम्मच चावल का आटा मिलाएं।
    • इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक छोड़ दें।
    • ठंडे पानी से धो लें।
    • यह फेस पैक त्वचा को टोन करता है और उसे चमकदार बनाता है।

    4. पेप्सिन और नींबू का फेस पैक

    • एक पके हुए पेप्सिन को मैश करें और इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
    • इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक छोड़ दें।
    • ठंडे पानी से धो लें।
    • यह फेस पैक त्वचा को साफ करता है और उसे निखारता है।

    5. पेप्सिन और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

    • एक पके हुए पेप्सिन को मैश करें और इसमें एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं।
    • इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक छोड़ दें।
    • ठंडे पानी से धो लें।
    • यह फेस पैक त्वचा को डीप क्लींज करता है और उसे चमकदार बनाता है

    यह भी पढ़ें: कोलेजन बढ़ाने के लिए पिएं ये 5 ड्रिंक्स, झुर्रियां और फाइन लाइन्स रहेंगी कोसों दूर