Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tomato Face Scrubs: चेहरे दाग-धब्बे हल्का करने और रंगत निखारने के लिए आजमाएं टमाटर से बने 5 फेस स्क्रब

    टमाटर हमारी स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व स्किन के दाग-धब्बों को दूर करते हैं और चेहरे की रंगत निखारते हैं। टमाटर को स्किन केयर में शामिल करने के लिए आप चाहें तो इससे कुछ स्क्रब (Tomato Face Scrubs) बना सकते हैं। आइए जानें टमाटर से बनाए जाने वाले 5 असरदार स्क्रब्स के बारे में।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Mon, 30 Sep 2024 05:55 PM (IST)
    Hero Image
    Tomato Face Scrubs से मिलेगा खिला-खिला चेहरा (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Tomato Face Scrub: टमाटर का इस्तेमाल हर रसोई में होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका इस्तेमाल स्किन केयर (Beauty Care Tips) के लिए भी किया जाता है। टमाटर त्वचा के लिए काफी लाभदायक माना जाता है। इसमें लाइकोपीन, विटामिन-सी और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को टोन करने, मुंहासों से लड़ने और निखारने में मदद (Tomato Scrub Benefits) करते हैं। इस आर्टिकल में, हम आपको पांच आसानी से बनाए जा सकने वाले टमाटर फेस स्क्रब के बारे में बताएंगे, जो आपकी त्वचा को चमकदार और साफ बनाने में मदद करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टमाटर और चीनी स्क्रब

    यह सबसे सरल टमाटर स्क्रब में से एक है जो आपके त्वचा के पोर्स को साफ करने और डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है।

    सामग्री:

    • 1 पका हुआ टमाटर
    • 1 चम्मच चीनी

    विधि:

    • टमाटर को मैश करें और चीनी मिलाएं।
    • इस स्क्रब को अपनी त्वचा पर धीरे-धीरे मसाज करें, विशेष रूप से, तेल वाले क्षेत्रों पर।
    • 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

    यह भी पढ़ें: कोलेजन बढ़ाने के लिए पिएं ये 5 ड्रिंक्स, झुर्रियां और फाइन लाइन्स रहेंगी कोसों दूर

    टमाटर और बेसन स्क्रब

    बेसन त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए जाना जाता है। यह टमाटर के साथ मिलकर एक असरदार स्क्रब बनाता है।

    सामग्री:

    • 1 पका हुआ टमाटर
    • 1 चम्मच बेसन

    विधि:

    • टमाटर को मैश करें और बेसन मिलाएं।
    • इस स्क्रब को अपनी त्वचा पर धीरे-धीरे मसाज करें।
    • 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

    टमाटर और नींबू स्क्रब

    नींबू में साइट्रिक एसिड होता है जो त्वचा को निखारने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है।

    सामग्री:

    • 1 पका हुआ टमाटर
    • 1/2 नींबू का रस

    विधि:

    • टमाटर को मैश करें और नींबू का रस मिलाएं।
    • इस स्क्रब को अपनी त्वचा पर धीरे-धीरे मसाज करें।
    • 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

    टमाटर और शहद स्क्रब

    शहद त्वचा को हाइड्रेट और नरम बनाने के लिए जाना जाता है। यह टमाटर के साथ मिलकर एक पोषण देने वाला स्क्रब बनाता है।

    सामग्री:

    • 1 पका हुआ टमाटर
    • 1 चम्मच शहद

    विधि:

    • टमाटर को मैश करें और शहद मिलाएं।
    • इस स्क्रब को अपनी त्वचा पर धीरे-धीरे मसाज करें।
    • 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

    टमाटर और दालचीनी स्क्रब

    दालचीनी अपनी एंटीबैक्टीरियल गुणों के लिए जानी जाती है जो मुंहासों से लड़ने में मदद करती है।

    सामग्री:

    • 1 पका हुआ टमाटर
    • 1/2 चम्मच दालचीनी पाउडर

    विधि:

    • टमाटर को मैश करें और दालचीनी पाउडर मिलाएं।
    • इस स्क्रब को अपनी त्वचा पर धीरे-धीरे मसाज करें।
    • 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

    इन बातों का भी रखें ध्यान

    • इन स्क्रब को सप्ताह में 2-3 बार इस्तेमाल करें।
    • सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को इन स्क्रब का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करना चाहिए।
    • इन स्क्रब का इस्तेमाल करने के बाद अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज करना न भूलें।

    यह भी पढ़ें: रात को चेहरे पर लगाएं ये चीजें, कुछ ही दिनों में मिलेगी खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन