Vivel VedVidya के ये तीन नए प्राकृतिक साबुन हर तरह की स्किन का रखेंगे ख्याल
प्राकृतिक सौंदर्य के पदार्थों के महत्व को समझते हुए ITC के साबुन और बॉडी वॉश ब्रांड Vivel ने हाल ही में नया Vivel VedVidya लॉन्च किया है जिसमें तीन नेचुरल और अलग-अलग साबुन एक ही पैक में मिलेंगे।

नई दिल्ली। प्राकृतिक और प्रामाणिक सौंदर्य सामग्री की खोज में, हम अक्सर भारत की प्राचीन रहस्यों की अनदेखी करते हैं। हालांकि, इस विरासत का भारतीय शास्त्रों में कई जगह वर्णन मिलता है। प्राकृतिक सौंदर्य के पदार्थों के महत्व को समझते हुए ITC के साबुन और बॉडी वॉश ब्रांड Vivel ने हाल ही में नया Vivel VedVidya लॉन्च किया है, जिसमें तीन नेचुरल और अलग-अलग साबुन एक ही पैक में मिलेंगे। ये आयुर्वेद में वर्णित सिद्धांतों और सामग्रियों से प्रेरित है। इन तीनों प्रोडक्ट्स को प्राचीन भारत के सौंदर्य रहस्य के रूप में देखा जा रहा है, जिसे आधुनिक महिलाएं अपना सकती हैं। इसकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुगंध और इससे मिलने वाली कोमल व चमकती त्वचा आपके हर मौसम में स्नान के साथी बन जाएंगे।
Vivel VedVidya के ये तीन नए प्रोडक्ट्स
1. Vivel VedVidya नरगिस और कुमकुमादि ऑयल साबुन को रूखी त्वचा के लिए बनाया गया है। इसके इस्तेमाल से स्किन मुलायम और इवन-टोन्ड हो जाएगी। इस खुशबूदार साबुन से नहाने से चारो तरफ खुशबू फैलती है और चेहरे पर चमक भी आती है। साथ ही, नरगिस फूलों के अर्क की सुगंध त्वचा को रिफ्रेश करती है। यह अविश्वसनीय हर्बल मिश्रण त्वचा के सेहत में सुधार करता है। इसका इस्तेमाल स्किन को मॉइश्चराइज करता है, जिससे रूखी त्वचा मुलायम हो जाती है। यह आयुर्वेदिक औषधि पौधे, फूल, फल और दूध के अर्क का एक संयोजन है, जो त्वचा के रंग को हल्का और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है।
2. Vivel VedVidya नगरमोठ और बहुमंजरी ऑयल से बना यह साबुन, त्वचा को मुलायम और साफ बनाता है। इस साबुन से नहाने से आप में से पूरा दिन खुशबू आती है। नगरमोठ एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जिससे बैक्टीरियल और फंगल रोगों से सुरक्षा मिलती है। बहुमंजरी ऑयल, जिसे तुलसी का तेल भी कहते हैं, आपकी त्वचा के स्वास्थ्य को सुधारता है और उसे कोमल बनाने में मदद करता है।
3. Vivel VedVidya चंदन और बादाम ऑयल से बना यह साबुन स्किन को सॉफ्ट करने के साथ ग्लोइंग भी बनाता है। इससे नहाने से चेहरे पर चमक आती है। अच्छी खुशबू वाला यह साबुन पौष्टिक गुणों से भरपूर है, जो त्वचा को एक दमकती चमक देता है।
Vivel VedVidya के ये सभी प्रोडक्ट्स स्किन का पुरा ख्याल रखते हैं और लंबे समय तक खुशबू देते हैं। साबुन को हर तरह के मौसम को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें इस्तेमाल की गई सभी चीज़ें प्रामाणिक हैं और डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड हैं। साथ ही, यह सभी तरह के स्किन के लिए सुरक्षित भी है, जिसमें संवेदनशील त्वचा भी शामिल है। इसकी एक और खासियत ये भी है कि ये पूरी तरह रिसाइकेबल पैकेजिंग से बना है।
बता दें कि 100 ग्राम वाले 6 स्किन केयर साबुन का पैक 360 रुपये का है, वहीं इसी श्रेणी में 3 स्किन केयर साबुन का पैक 180 रुपये में मिलेगा। आप इस साबुन को Flipkart और Amazon पर आसानी से खरीद सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।