Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्दन की पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 7 घरेलू नुस्खे, नहीं पड़ेगी पार्लर के चक्कर लगाने की जरूरत

    कभी आपने गौर किया है कि धूप में ज्यादा रहने से हमारी गर्दन का रंग थोड़ा सांवला (Neck Pigmentation) हो जाता है? दरअसल जब हम धूप में जाते हैं तो हमारी त्वचा सूरज की तेज रोशनी से बचने के लिए मेलेनिन का प्रोडक्शन बढ़ा देती है जिससे त्वचा पर पिगमेंटेशन दिखाई देने लगती है। ऐसे में आइए बिना देर किए आपको इससे छुटकारा पाने के 7 घरेलू नुस्खे बताएं।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sun, 08 Dec 2024 09:09 PM (IST)
    Hero Image
    गर्दन पर होने वाली पिगमेंटेशन को दूर करेंगे 7 घरेलू नुस्खे (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। टैनिंग, हाइपरपिगमेंटेशन का एक प्रकार है जो आमतौर पर सूरज की हानिकारक यूवी किरणों के संपर्क में आने से होता है। जब हम धूप में निकलते हैं तो हमारी त्वचा सूर्य की इन किरणों से खुद को बचाने के लिए मेलेनिन का प्रोडक्शन करती है, लेकिन टैनिंग में यह मेलेनिन का प्रोडक्शन असामान्य रूप से बढ़ जाता है जिसके कारण त्वचा पर काले या भूरे रंग के धब्बे दिखाई देते हैं। ये धब्बे शरीर के किसी भी हिस्से पर हो सकते हैं जिनमें से कुछ को कपड़ों से छिपाया जा सकता है, लेकिन कुछ जैसे कि चेहरे या गर्दन पर होने वाली पिगमेंटेशन (Neck Pigmentation) साफ तौर से दिखाई देती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्दन पर होने वाली पिगमेंटेशन आमतौर पर धूप के सीधे संपर्क में आने, हार्मोनल असंतुलन या त्वचा की जरूरी देखभाल न करने के कारण होते हैं। हालांकि, इस पिगमेंटेशन को पूरी तरह से खत्म करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन रेगुलर देखभाल और कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से इन्हें बढ़ने से रोका जा सकता है। आइए ऐसे ही 7 घरेलू उपायों (How To Get Rid Of Dark Neck Naturally) के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    1) नींबू और शहद

    नींबू के रस में शहद मिलाकर गर्दन पर लगाएं। नींबू का रस त्वचा को साफ करता है और शहद उसे मॉइस्चराइज करता है। 10-15 मिनट बाद धो लें। यह मिश्रण त्वचा की टैनिंग को हल्का करता है।

    2) टमाटर का रस

    टमाटर में लाइकोपीन पाया जाता है,जो त्वचा को फिर से निखारने में सहायक होता है। टमाटर का रस गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट के बाद वॉश कर लें। ये  टैनिंग को कम करता है।

    3) बेसन दही और हल्दी

    दही में हल्दी, बेसन मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे गर्दन पर लगाएं। दही त्वचा को मुलायम बनाता है और हल्दी त्वचा के रंगत निखारती है। 20 मिनट बाद इसे नॉर्मल पानी से वॉश करें।

    यह भी पढ़ें- लंबी और घनी पलकों के लिए सोने से पहले लगाएं ये ऑयल, कुछ ही दिनों में दिखना शुरू हो जाएगा असर!

    4) संतरे के छिलके का पेस्ट

    संतरे के छिलकों को सुखाकर पाउडर बनाएं। इसमें थोड़ा-सा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और गर्दन पर लगाएं। यह टैनिंग को कम करके त्वचा को निखारने में मदद करेगा।

    5) ककड़ी का रस

    ककड़ी के रस में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद करते हैं। ककड़ी के रस में थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाकर गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट के बाद इसे नॉर्मल पानी से वॉश करें।

    6) आलू का पेस्ट

    आलू को कद्दूकस करके उसका पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को गर्दन पर लगाएं। आलू में स्किन के कलर को निखारने वाले गुण पाए जाते हैं। इसे भी आप 15-20 मिनट के बाद नॉर्मल पानी से वॉश कर लें।

    7) संतरे का रस और चीनी

    संतरे के रस में थोड़ी-सी चीनी मिलाएं और इसे गर्दन पर स्क्रब के तौर पर लगाएं। चीनी डेड स्किन को हटाती है और संतरे का रस त्वचा को निखारने का काम करता है।

    यह भी पढ़ें- सर्द हवाओं की वजह से सूखकर पपड़ी हो गए हैं होंठ, तो Soft Lips के लिए अपनाएं ये विंटर केयर टिप्स

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा त्वचा के डॉक्टर से सलाह लें।