Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skin Tightening Tips: ढीली पड़ती जा रही है चेहरे की त्वचा, तो इन 5 चीजों से मिलेगी स्किन टाइटेनिंग में मदद

    By Ritu ShawEdited By: Ritu Shaw
    Updated: Thu, 13 Jul 2023 10:50 AM (IST)

    Skin Tightening Tips त्वचा का ढीला होना एक नेचुरल प्रोसेस है लेकिन अगर यह समय से पहले होने लगे तो शर्मिंदगी का कारण बनने लगता है। अगर आप भी उनमें से हैं जो समय से पहले ही बूढ़े दिखने लगे हैं या फिर चेहरे की त्वचा लूज होने लगी है तो परेशान न हों। हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जो स्किन टाइटेनिंग में मदद करेंगे।

    Hero Image
    इन घरेलू नुस्खों से टाइट करें ढीली त्वचा

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Skin Tightening Tips: शरीर में मौजूद इलास्टिन (एक तरह का प्रोटी) हमारी त्वचा को लचीलापन देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, स्किन की इलास्टिसिटी कम होती जाती है, जिससे त्वचा ढीली लगने लगती है और झुर्रियों की समस्या बढ़ जाती है। इसके लिए मार्केट में कई तरह के आर्टिफिशियल ट्रीटमेंट मौजूद हैं, जिसके अपने कुछ फायदे और नुकसान भी हैं। लेकिन अगर आप इस समस्या से निजात पाने के लिए नेचुरल तरीके अपनाना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ होम रेमेडीज बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेहरे की लटकती त्वचा को कैसे टाइट करें?

    1. स्किन टाइटेनिंग के लिए तेल का इस्तेमाल करें

    किसी भी तेल का इस्तेमाल करने से पहले त्वचा को साफ करके सुखा लें। अब हाथ में पर्याप्त मात्रा में तेल लें और इसे त्वचा पर धीरे-धीरे मालिश करें। कोशिश करें कि त्वचा पूरी तरह से कवर हो जाए। तेल को रात भर लगा रहने दें और उठने पर गुनगुने पानी से धो लें।

    2. स्किन टाइटेनिंग के लिए केले का इस्तेमाल करें

    एक चौथाई पके केले को मैश करके चिकना पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को साफ चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। गुनगुने पानी का उपयोग करके धो लें और धीरे से थपथपाकर सुखा लें।

    3. स्किन टाइटेनिंग के लिए खीरे का इस्तेमाल करें

    खीरे को छीलकर ब्लेंडर में उसका रस निकाल लें। एक कॉटन बॉल की मदद से इसके रस को त्वचा पर लगाएं और 15-20 मिनट तक छोड़ने के बाद धो लें।

    4. स्किन टाइटेनिंग के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करें

    एलोवेरा की पत्ती में मौजूद जेल त्वचा की लोच को बढ़ाकर उसे टाइट करता है। इसके अतिरिक्त, यह कोलेजन और हयालूरोनिक एसिड के उत्पादन को बढ़ावा देता है। एलोवेरा की एक पत्ती लें और उसमें मौजूद जेल को निकाल लें। इसे सीधे त्वचा पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें।

    5. स्किन टाइटेनिंग के लिए कॉफी का इस्तेमाल करें

    कॉफी में मौजूद कैफीन एजिंग से जुड़ी समस्याएं से राहत दिलाता है और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस त्वचा की रक्षा करता है। कॉफी बीन्स में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट को ढीली त्वचा पर सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे मालिश करें और गुनगुने पानी से धो लें।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik