Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 अरब डॉलर का फैशन ब्रांड: Giorgio Armani के बाद अब कौन होगा वारिस?

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 09:02 PM (IST)

    मशहूर फैशन डिजाइनर जॉर्जियो अरमानी जिन्होंने आधुनिक फैशन को नई दिशा दी का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। अरमानी का साम्राज्य करीब 10 अरब डॉलर का है। अब उनकी विरासत को आगे कौन संभालेगा यह सवाल है। अरमानी ने अपनी विरासत को सुरक्षित रखने के लिए फाउंडेशन भी बनाया था।

    Hero Image
    फैशन की दुनिया के बादशाह अरमानी का निधन (Picture Credit- Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। इटली के मशहूर फैशन डिजाइनर जॉर्जियो अरमानी का 4 सितंबर 2025 को, 91 साल की उम्र में निधन हो गया। अरमानी वह शख्सियत थे, जिन्होंने अपने अनोखे जैकेट्स और सादगी भरी टेलरिंग से आधुनिक फैशन को नई दिशा दी। उनका सफर सिर्फ फैशन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि परफ्यूम से लेकर होटल और होम डेकोर तक, उनका ब्रांड पूरी दुनिया में लाइफस्टाइल का प्रतीक बन चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज उनका यह साम्राज्य करीब 10 अरब डॉलर का है। अब सवाल उठता है कि अरमानी की बनाई यह विरासत आगे कौन संभालेगा?

    परिवार के साथ गहरी नजदीकी

    अरमानी ने कभी शादी नहीं की और न ही उनके अपने बच्चे थे। परिवार में उनका सबसे करीबी रिश्ता उनकी भतीजी रोबर्टा अरमानी से रहा। वह उनके भाई सर्जियो की बेटी हैं। रोबर्टा ने एक्टिंग की राह छोड़कर अपने अंकल का साथ दिया और फैशन इंडस्ट्री में कदम रखा। वह पब्लिक रिलेशन की डायरेक्टर बनीं और अक्सर उन ग्लैमरस आयोजनों में नजर आईं, जहां अरमानी खुद जाना पसंद नहीं करते थे। धीरे-धीरे वह हॉलीवुड और ब्रांड के बीच पुल का काम करने लगीं।

    2006 में रोबर्टा तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने टॉम क्रूज़ और केटी होम्स की इटली में हुई शादी का आयोजन किया। इस शादी में दूल्हा और दुल्हन दोनों के आउटफिट अरमानी ने डिजाइन किए थे।

    भरोसेमंद सहयोगियों को भी मिली जिम्मेदारी

    हालांकि रोबर्टा परिवार का अहम चेहरा हैं, लेकिन अरमानी ने विरासत को किसी एक हाथ में नहीं सौंपा। उन्होंने अपने लंबे समय के साथी और मेंसवियर हेड पैंटालियो (लियो) डेल’ऑरको और अपनी भतीजी सिल्वाना अरमानी, जो वुमेन्सवियर संभालती हैं, को रचनात्मक जिम्मेदारी दी। ये दोनों सालों से जॉर्जियो अरमानी, एम्पोरियो अरमानी और अरमानी एक्सचेंज जैसे ब्रांड्स को दिशा देते आ रहे हैं।

    इसके अलावा, उनकी बहन रोसाना अरमानी और भांजे आंद्रेआ अरमानी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस तरह, अरमानी ने धीरे-धीरे परिवार और भरोसेमंद सहयोगियों का ऐसा सर्कल तैयार किया, जो ब्रांड को आगे बढ़ा सके।

    फाउंडेशन का मजबूत ढांचा

    2016 में अरमानी ने अपनी विरासत को सुरक्षित रखने के लिए जॉर्जियो अरमानी फाउंडेशन की स्थापना की। इस फाउंडेशन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि उनकी मेहनत का साम्राज्य जल्दबाजी में बेचा या बांटा न जा सके।

    नियमों के अनुसार, कंपनी के शेयर छह हिस्सों में बंटे हैं और हर हिस्से के लिए अलग वोटिंग राइट्स तय हैं। उनकी बहन रोसाना, भतीजियां रोबर्टा और सिल्वाना, भांजा आंद्रेआ और डेल’ऑरको पहले से ही बोर्ड में शामिल हैं। यह फाउंडेशन कंपनी की स्वतंत्रता और पहचान दोनों को सुरक्षित रखेगा।

    साथ ही एक नियम यह भी है कि अगर कंपनी को स्टॉक मार्केट में लिस्ट करना हुआ तो यह अरमानी की मृत्यु के कम से कम पांच साल बाद ही संभव होगा। इस व्यवस्था से कंपनी की स्थिरता और निरंतरता बनी रहेगी।

    अरमानी की छोड़ी विरासत

    अरमानी अपने आखिरी दिनों तक हर छोटे-बड़े फैसले में सक्रिय रहे, फिर चाहे डिजाइन स्केच हों या विज्ञापनों की मंजूरी। लेकिन उन्होंने उत्तराधिकार की योजना बनाकर यह साफ कर दिया था कि उनकी अनुपस्थिति में भी ब्रांड का मूल मूल्य और पहचान बरकरार रहनी चाहिए।

    अब यह साम्राज्य उनके परिवार और करीबी सहयोगियों के हाथ में है, जबकि फाउंडेशन उसकी निगरानी करेगा। यह सिर्फ 10 अरब डॉलर का कारोबार नहीं है, बल्कि उस इंसान की विरासत है जिसने फैशन की दुनिया में सादगी और शान की नई परिभाषा गढ़ी।

    यह भी पढ़ें- फैशन आइकन नहीं डॉक्टर बनना चाहते थे Giorgio Armani: मेडिकल से लेकर सेना तक, पढ़ें कैसे तय किया शौहरत का सफर

    यह भी पढ़ें- इटैलियन फैशन डिजाइनर Giorgio Armani का 91 वर्ष की उम्र में निधन, ऐश्वर्या राय को भेजते थे खास इनवाइट

    comedy show banner
    comedy show banner