Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Teacher’s Day 2025 पर पहनें ये सुंदर साड़ियां, आएंगी बेहद खूबसूरत तस्वीरें; हर कोई करेगा तारीफ

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 12:34 PM (IST)

    टीचर्स डे (Teachers Day 2025) हर शिक्षक और छात्र के लिए बेहद खास होता है। इस दिन स्कूल और कॉलेजेस में कई क्रार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें स्टूडेंट्स सबसे अलग और फैशनेबल दिखना चाहते हैं। ऐसे में लड़कियां टीचर्स डे के लिए ज्यादातर साड़ी (Teachers Day Saree) पहनना पसंद करती हैं। आइए जानें टीचर्स डे के लिए 5 साड़ी आइडियाज।

    Hero Image
    टीचर्स डे के लिए 5 साड़ी आइडियाज (Picture Courtesy: Pinterest)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शिक्षक दिवस (Teacher's Day 2025) का दिन अपने टीचर्स और मेंटर के लिए अपना सम्मान और आभार जताने का दिन होता है। इस दिन स्कूल-कॉलेज में फंक्शन का आयोजन होता है, जहां छात्र-छात्राएं अपने शिक्षकों को सम्मानित करते हैं। ऐसे में हर लड़की चाहती है कि वह इस खास दिन पर पारंपरिक और एलिगेंट लुक में नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में साड़ी (Teacher's Day Saree Ideas) लड़कियों की पहली पसंद होती है। साड़ी आपके लुक को एलिगेंट और क्लासी बनाती है, जिससे हर कोई आपकी तारीफ करता है। आइए जानते हैं टीचर्स डे पर पहनने के लिए 5 स्टाइलिश और एज-अप्रोप्रिएट साड़ी आइडियाज (Teachers’ Day saree look) के बारे में।

    पेस्टल शेड्स में जॉर्जेट साड़ी

    टीचर्स डे के मौके पर पेस्टल रंगों की जॉर्जेट साड़ी एक बेहतरीन ऑप्शन है। हल्के गुलाबी, नीले, पीच, मिंट ग्रीन या लैवेंडर जैसे रंग आपकी पर्सनैलिटी को निखार देंगे। जॉर्जेट का फैब्रिक हल्का और कंफर्टेबल होता है, जिसे पहनकर आप पूरे दिन एक्टिविटीज में आसानी से हिस्सा ले सकती हैं। इसे आप एक सादी क्रॉप्ड शर्ट या डिजाइनर ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। मिनिमलिस्ट ज्वैलरी जैसे छोटी बालियां और एक सिंपल चोकर इस लुक को परफेक्ट बना देगी। यह लुक स्कूली छात्राओं के लिए बिल्कुल सही है।

    प्रिंटेड कॉटन साड़ी

    अगर आप एक यूथफुल और अस्थेटिक लुक की चाहत रखती हैं, तो प्रिंटेड कॉटन साड़ी से बेहतर कुछ नहीं। फ्लोरल, इंडो-वेस्टर्न या ज्योमेट्री प्रिंट्स वाली कॉटन साड़ी देखने में काफी खूबसूरत लगती हैं। यह फैब्रिक कम्फर्टेबल होने के साथ-साथ बहुत आसानी से कैरी किया जा सकता है। इसे एक साधारण पतली बेल्ट और बूट्स या मोजरी के साथ कैरी करें। यह लुक आपको ट्रेंडी और स्टाइलिश बनाए रखेगा।

    इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन

    अगर आप कुछ यूनिक और क्रिएटिव ट्राई करना चाहती हैं, तो इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन साड़ी पहन सकती हैं। इसमें आप एक साधारण सूती या जॉर्जेट साड़ी को एक जीन्स जैकेट या एक स्टाइलिश शर्ट-स्टाइल ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। इसके अलावा, आप एक प्रिंटेड साड़ी को सॉलिड कलर के कुर्ते के साथ भी पहन सकती हैं। यह लुक आपको भीड़ में अलग पहचान दिलाएगा और आपकी स्टाइल सेन्स की तारीफ होगी। इसे कम्फर्टेबल फ्लैट सैंडल्स के साथ कैरी करें।

    सादी सूती साड़ी

    क्लासिक और सिंपल लुक पसंद करने वालियों के लिए एक सादी सूती की साड़ी सबसे बेहतर विकल्प है। इसमें आप बंगाली कॉटन साड़ी या हथकरघा साड़ी चुन सकती हैं, जो न केवल सुंदर लगती हैं, बल्कि आसानी से पहनी भी जा सकती हैं। लाल, नेवी ब्लू, गहरे हरे या मैरून जैसे गहरे रंग इस मौके पर ज्यादा अच्छे लगते हैं। इसे आप एक ट्रैडिशनल ब्लाउज और स्टाइलिश जूतों के साथ कैरी कर सकती हैं। बालों में गजरा और माथे पर बिंदी इस लुक को पूरा कर देगी।

    नेट साड़ी

    अगर आप कॉलेज की छात्रा हैं और थोड़ा ग्लैमर एड करना चाहती हैं, तो हल्के नेट या क्रेप फैब्रिक की साड़ी एक अच्छा ऑप्शन है। चमकदार या मैट फिनिश वाली ये साड़ियां आपको एलिगेंट और सोफिस्टिकेटेड लुक देती हैं। हल्के रंग जैसे गोल्डन, सिल्वर, पीच या आइवरी कलर चुनें। इसे एक हेवी वर्क वाले ब्लाउज या एक डिजाइनर ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। मिनिमल मेकअप और स्टड एयररिंग्स के साथ यह लुक बिल्कुल बैलेंस्ड और टीचर्स डे के मौके के लिए परफेक्ट रहेगा।

    यह भी पढ़ें- Teacher’s Day 2025 पर फैशनेबल दिखने के लिए जरूर जान लें ये 5 साड़ी स्टाइलिंग टिप्स

    यह भी पढ़ें- अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें ये 6 तरह के फुटवेयर, हर इवेंट में दिखेंगी सबसे स्टाइलिश

    comedy show banner
    comedy show banner