बालों को लंबा-घना और चमकदार बनाता है चाय की पत्ती का पानी, बेहद आसान है इस्तेमाल करने का तरीका
आजकल बालों का झड़ना और सफेद होना आम समस्या है। महंगे प्रोडक्ट्स और हेयर ट्रीटमेंट के बावजूद कोई फर्क देखने को नहीं मिलता है। चाय की पत्ती का पानी एक घरेलू उपाय है जो बालों को मजबूत और काला बना सकता है। चाय की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट्स और कैफीन होते हैं जो बालों के लिए फायदेमंद हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल जहां लोगों को कई गंभीर बीमारियां जकड़ रही हैं, वहीं बालों से जुड़ी समस्याएं भी बढ़ गई हैं। बालों का झड़ना, बालों का सफेद होना और गंजापन एक बड़ी समस्या है। इससे बचने के लिए लोग महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स खरीदते हैं। इससे भी कुछ खास असर देखने को नहीं मिलता है। इनमें केमिकल्स भी मिले होते हैं। इसके अलावा कई लोग तो हेयर ट्रीटमेंट भी कराते हैं।
अगर आपने सब कुछ करके देख लिया है तो एक बार हमारे द्वारा बताया गया घरेलू नुस्खा भी ट्राई करें। इससे आपके बाल भी मजबूत होंगे, बालों का सफेद होना भी कम होगा और डैंड्रफ की समस्या से भी निजात मिलेगा। आज हम बालों के लिए चाय के पानी के फायदों के बारे में जानेंगे। आइए जानते हैं विस्तार से-
चाय के पानी में क्या होता है खास?
चाय की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट्स, टैनिन्स, कैफीन और कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं। ये बालों की जड़ों को मजबूती देने का काम करते हैं। इसके अलावा स्कैल्प को साफ करने और बालों के झड़ने की समस्या को भी कम करते हैं। इससे आपके बालों में शाइन भी आता है।
बालों को झड़ने से रोके
चाय के पानी में मौजूद कैफीन बालों की जड़ों में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है। इससे बालों का टूटना कम हो जाता है। झड़ने की समस्या भी धीरे-धीरे कम होने लगती है।
सफेद बालों को बनाए काला
अगर आप भी सफेद बालों से परेशान हैं तो एक बार चाय के पानी से बालों काे धोकर देखिए। इससे बाल काले बनते हैं। चाय पत्ती का पानी बालों में कोलेजन बूस्ट करता है। साथ ही बालों को रंगने में भी मददगार है। आप इसे मेहंदी में मिलाकर भी लगा सकते हैं।
बालों की बनाए लंबा और घना
चाय की पत्ती का पानी इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ सही तरीके से होती है। इससे बाल काले, लंबे और घने बनते हैं। स्कैल्प पर चाय का पानी स्प्रे करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर हाेता है।
यह भी पढ़ें: खूबसूरत दिखने के लिए आप भी रोजाना लगाती हैं Mascara? आंखों को गंभीर नुकसान पहुंचा रही ये आदत
डैंड्रफ से दिलाए राहत
चाय का पानी स्कैल्प को डीप क्लीन करता है और उसमें मौजूद टैनिन्स बैक्टीरिया को मारने में मदद करते हैं। इससे डैंड्रफ की समस्या में आराम मिलता है।
बालों को बनाए चमकदार
अगर आप रोजाना चाय के पानी से बालों को धोते हैं तो बालों में नेचुरली चमक आती है। ये बालों को नरम और मुलायम भी बनाता है।
कैसे करें इस्तेमाल
एक या दो कप पानी में 2 से 3 चम्मच चाय की पत्तियां डालें और 5 से 7 मिनट तक उबाल लें। इसके बाद जब पानी ठंडा हो जाए तो उसे छान लें। शैंपू करने के बाद चाय के पानी से बालों को अच्छी तरह से धो लें। चाहें तो स्कैल्प पर मसाज भी कर सकते हैं। इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करना काफी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।