Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Curd And Bay Leaves Face Mask: चेहरे पर निखार लाना चाहते हैं तो दही और तेज़ पत्ते का पैक लगाएं, जानिए फायदे

    By Shahina NoorEdited By:
    Updated: Mon, 11 Oct 2021 05:29 PM (IST)

    Dahi-Tejpatta Face Pack तेजपत्ता और दही का फेस पैक स्किन की कमियों को पूरा करके स्किन में निखार लाता है साथ ही सनबर्न और टैनिंग से भी निजात मिलती है। इस पैक के इस्तेमाल से स्किन की ड्राईनेस दूर होती है साथ ही स्किन मॉइस्चराइज भी रहती है।

    Hero Image
    दही और तेज पत्ते का पैक ड्राईनेस दूर करने के साथ ही स्किन को मॉइस्चराइज भी रखता है।

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। खूबसूरत और ग्लोइंग चेहरा आपकी पर्सनालिटी में निखार लाता है। बदलता मौसम, गर्म और ठंडी हवाएं आपके चेहरे का रूप छीन लेती हैं ऐसे में अगर स्किन पर ध्यान नहीं दिया जाए तो चेहरे का सारा ग्लो खत्म हो जाता है। चेहरे पर ग्लो लाने के लिए हम तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं जिसका कई बार चेहरे पर साइड इफेक्ट भी देखने को मिलता है। आप भी अपने चेहरे पर कम होते ग्लो से परेशान हैं तो दही और तेज पत्ते का पैक लगाइए। दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो ऑयली से लेकर ड्राई स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है। लैक्टिक एसिड स्किन में निखार लाता है, साथ ही चेहरे के मुहांसों से भी निजात दिलाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजपत्ता और दही का फेस पैक स्किन की कमियों को पूरा करके स्किन में निखार लाता है, साथ ही सनबर्न और टैनिंग से भी निजात मिलती है। इस पैक के इस्तेमाल से स्किन की ड्राईनेस दूर होती है, साथ ही स्किन मॉइस्चराइज भी रहती है। आइए जानते हैं कि इस पैक को कैसे तैयार करें और इसके कौन-कौन से फायदे हैं।

    दही और तेजपत्ते का फेस पैक के लिए सामग्री

    तेजपत्ता पाउडर आधा चम्मच

    दही दो चम्मच

    हल्दी थोड़ी सी

    शहद आधा चम्मच

    दही और तेजपत्ते का फेस पैक के लिए विधि

    तेजपत्ता और दही का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले तेज पत्ते को मिक्सर में चलाकर उसका पाउडर बना लें। इसके बाद किसी बाउल में दही निकाल कर इसको अच्छी तरह से फेंट लें। फिर इसमें तेज पत्ते का पाउडर मिक्स कर लें और फिर दोबारा से फेंट लें। अब इस पेस्ट में हल्दी और शहद को मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। यह फेस पैक चेहरे पर लगाने के लिए तैयार है। इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को वॉश कर लें और उसके बाद चेहरे से गर्दन तक लगाएं।