Stylish bottoms: गर्मियों के लिए काफी स्टाइलिश और कंफर्टेबल ऑप्शन हैं ये बॉटम वेयर्स
Stylish bottoms गर्मियों के लिए स्टाइलिश और ट्रेंडी बॉटम वेयर्स की कर रही हैं तलाश तो यहां दिए गए ऑप्शन्स को करें अपने वार्डरोब में शामिल। जो ऑफिस हो ...और पढ़ें
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Stylish bottoms: चिलचिलाती गर्मियों में कंफर्टेबल बने रहने के लिए सही आउटफिट्स का चुनाव बेहद जरूरी है। लेकिन कई बार कंफर्ट के चक्कर में स्टाइल के साथ समझौता करना पड़ता है। दोनों चीज़ों का ध्यान रखो, तो ऑप्शन कम बचते हैं। एक बारगी टॉप वेयर्स में तो फिर भी ऑप्शन मिल जाते हैं लेकिन बॉटम वेयर्स में तो वही जींस, लैंगिंग्स और जैगिंग्स ही हैं। अगर आपको भी बस ये तीन ही ऑप्शन्स नजर आते हैं, तो ऐसा नहीं है, यहां दिए गए बॉटम वेयर्स पर डालें एक नजर, जो फॉर्मल लुक हो या कैजुअल...हर एक मौके के लिए हैं बेस्ट च्वॉइस। बस आपको रहना होगा एक्सपेरिमेंट के लिए तैयार।
हाई वेस्ट वाइड लेग पैंट्स

Pic credit- karenmilen/Pinterest
मिड रिफ यानी चेस्ट और वेस्ट के बीच का एरिया...हाई वेस्ट वाइड लैग पेंट्स यहां से ये टाइट होती हैं और नीचे से लूज। ये हाल-फिलहाल का सबसे पॉपुलर बॉटम वेयर है। डेनिम से लेकर कॉटन तक में ऐसे पैंट्स अवेलेबल हैं। जिन्हें आप फॉर्मल से लेकर कैजुअल आउटिंग के लिए भी पहन सकती हैं। गर्मियों में कंफर्टेबल रहने के साथ स्टाइलिश भी नजर आना है, तो इस पैंट को क्रॉप टॉप या ब्रॉलेट के साथ टीमअप करें।
जॉगर्स

Pic credit- fitmommyinheels/Pinterest
पहले जहां जॉगर्स वर्कवेयर और ट्रैवलिंग पर्पज से ही इस्तेमाल किए जाते थे वहीं अब इनके कंफर्ट को देखते हुए हर एक जगह कैरी किया जा रहा है फिर चाहे वो फ्रेंड्स के साथ आउटिंग हो, कॉलेज या फिर पार्टीज़। स्लीवलेस टॉप के साथ ये आपको काफी कूल देंगे। इनके साथ शर्ट का कॉम्बिनेशन अच्छा नहीं लगेगा। फुटवेयर्स में शूज़ पहनकर लुक को करें पूरा।
सेलर पैंट्स

Pic credit- outfittrends/Pinterest
नीचे से वाइड और फ्रंट में बटन लगे हुए पैंट्स को सेलर पैंट्स कहा जाता है। ये काफी आरामदायक होते हैं और इस तरह के पैंट में हाइट भी थोड़ी ज्यादा नजर आती है। टैंक टॉप्स, स्ट्राइप्ड टीशर्ट्स, बोट नेक स्वेट्स के साथ इन्हें पेयर करें।
प्लीटेड पैंट्स

Pic credit- wordthroughtheeyes/Pinterest
प्लीट्स का ट्रेंड स्कर्ट, ट्राउज़र से लेकर साड़ी तक में पॉपुलर हो रहा है। इसकी वजह से इनका अलग लुक। ये बहुत ही लाइट होते हैं। गर्मियों में अगर लंबे वक्त के लिए कहीं बाहर जाना हो या फिर ट्रिप का प्लान बना रही हैं, तो प्लीटेड ट्राउजर को पैक करना न भूलें।
स्ट्रेट लेग ट्राउजर्स

Pic credit- thecommense/Pinterest
डोंट वरी इन्हें पहनकर आप टू मच फॉर्मल नजर नहीं आएंगी, बल्कि काफी क्लासी और फैशनेबल दिखेंगी। ऑफिस से लेकर डेट तक के लिए आप इसे चुन सकती हैं। लूज शिफान शर्ट, नॉटेड शर्ट या फिर क्रॉप टॉप विद लॉन्ग शर्ट के साथ इस तरह के पैंट्स नो डाउट कमाल के लगेंगे।
क्यूलॉट्स

Pic credit- Pinterest
क्यूलॉट्स भी महिलाओं के लिए बहुत ही सह बॉटम वेयर्स हैं, जिन्हें घंटों कंफर्टेबली कैरी किया जा सकता है। एंकल लेंथ क्यूलॉट्स को आप वर्क वेयर्स में भी शामिल कर सकती हैं। इसके साथ केमिसोल, स्लीवलेस टॉप, क्रॉप्ड टी और टी-शर्ट का कॉम्बिनेशन काफी अच्छी लगता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।