स्टिक, स्प्रे या जेल: स्किन को प्रोटेक्शन देने में कौन-सी Sunscreen है सबसे बेस्ट?
तपती गर्मी में स्किन को टैनिंग से बचाने के लिए Sunscreen का इस्तेमाल शायद आप भी करते होंगे लेकिन क्या कभी मन में ख्याल आया है कि आपकी स्किन के लिए कौन-सी सनस्क्रीन ज्यादा बेस्ट है? जी हां मार्केट में Sunscreen Stick से लेकर Sunscreen Spray और Sunscreen Gel भी उपलब्ध है ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि आपके लिए क्या ज्यादा बेहतर है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज मार्केट में कई तरह की Sunscreen बिक रही हैं। ऐसे में, क्या आप भी खरीदने से पहले सोचते हैं कि कौन-सी सनस्क्रीन ज्यादा बेहतर होगी, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। बाजार में इतने टाइप की सनस्क्रीन हैं कि फैसला करना मुश्किल हो जाता है- सनस्क्रीन स्टिक, सनस्क्रीन स्प्रे या सनस्क्रीन जेल? हर किसी के अपने फायदे और नुकसान हैं और आपकी स्किन के हिसाब से ही आपको सही सिलेक्शन करना चाहिए। आइए जानते हैं कि इनमें से कौन-सी आपकी स्किन के लिए सबसे बेहतरीन साबित हो सकती है।
सनस्क्रीन स्टिक
यह एक हार्ड फॉर्म में आती है, जिसे सीधे त्वचा पर लगाया जाता है। यह लिप बाम या डियोड्रेंट स्टिक जैसा दिखता है। इसके फायदों की बात करें, तो इसे अप्लाई करना बहुत आसान है, खासकर चेहरे के छोटे हिस्सों जैसे आंखों के नीचे, नाक या कान पर। दूसरी बड़ी बात यह कि ये फैलती नहीं है और लगाने के बाद चिपचिपा भी महसूस नहीं होता है।
इसके अलावा, इसे बैग में आसानी से कैरी किया जा सकता है और ट्रैवल के दौरान दोबारा लगाना भी आसान होता है। साथ ही, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या आप क्रीम या लोशन से परेशान होते हैं, तो यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें- चेहरे के दाग-धब्बे दूर करने और ग्लोइंग स्किन के लिए लौकी है फायदेमंद, त्वचा को मिलते हैं 6 फायदे
सनस्क्रीन स्प्रे
यह एक एयरोसोल कैन में आता है, जिसे स्किन पर स्प्रे किया जाता है। यह सबसे ईजी और सबसे जल्दी अप्लाई करने वाला ऑप्शन है। इसकी खास बात है कि यह पीठ या पैरों जैसे पहुंच से बाहर वाले हिस्सों पर भी आसानी से अप्लाई की जा सकती है और इसके साथ भी आमतौर पर चिपचिप वाला इश्यू नहीं होता है।
सनस्क्रीन जेल
यह एक लाइट, वॉटर-बेस्ड फॉर्मूले में आती है, जो स्किन पर आसानी से स्प्रेड हो जाती है और जल्दी अब्जॉर्ब हो जाती है। इसके अलावा यह लाइट और नॉन-ग्रीसी होती है, इसलिए ऑयली या एक्ने-प्रोन स्किन वाले लोगों के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन है।
यह पोर्स को बंद नहीं करती और बहुत जल्दी स्किन में समा जाती है, जिससे चिपचिपापन महसूस नहीं होता है और कील-मुहांसों का खतरा भी कम होता है। साथ ही, शरीर के जिन हिस्सों पर बाल होते हैं, जैसे पुरुषों की छाती या हाथ-पैरों पर, वहां भी सनस्क्रीन जेल आसानी से लगाया जा सकता है।
किसी भी सनस्क्रीन को चुनते समय सबसे जरूरी बात है कि आप उसे नियमित रूप से और सही मात्रा में लगाएं। कम से कम SPF 30 और ब्रॉड-स्पेक्ट्रम (UVA और UVB दोनों से सुरक्षा) वाली सनस्क्रीन चुनें। हर 2-3 घंटे में इसे दोबारा लगाना न भूलें, खासकर अगर आप पसीना बहा रहे हैं या पानी के कॉन्टैक्ट में आए हैं।
यह भी पढ़ें- अब टैनिंग की नो टेंशन! मुल्तानी मिट्टी में इस एक चीज को मिलाकर बनाएं Face Pack, मिलेगी ग्लोइंग स्किन
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।