Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीयर गोल्डन गाउन में कहर ढाती नजर आईं Sobhita Dhulipala, कॉकटेल पार्टी के लिए चुना यह ग्लैमरस लुक

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 11:27 AM (IST)

    अपने वेडिंग लुक से सभी का दिल जीतने के बाद शोभिता धुलिपाला ने एक और ग्लैमरस लुक चुना है लेकिन इसमें उन्होंने ट्रेडिशनल लुक न चुनते हुए मशहूर डिजाइनर तरुण ताहिलानी का शीयर गोल्डन गाउन चुना। शादी के बाद कॉकटेल इवेंट में शोभिता ने इस गाउन को पहना और यकीन मानिए इसमें (Sobhita Dhulipala Glamorous look) वह काफी हसीन लग रही थीं।

    Hero Image
    कॉकटेल पार्टी में इस खास अंदाज में दिखीं Sobhita Dhulipala (Picture Courtesy: Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Sobhita Dhulipala Post-Wedding Look: शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी ने लोगों के बीच खूब सुर्खियां बटोरी हैं। सोशल मीडिया पर इनकी शादी की पहली तस्वीरें नागा चैतन्य के पिता और एक्टर नागार्जुन ने की, जिसके बाद फैन्स ने बधाई देने का सिलसिला शुरू कर दिया। अपने पारंपरिक साउथ इंडियन ब्राइडल लुक में शोभिता ने सभी का दिल जीत लिया, तो वहीं अपने दादा का पांचा पहने नागा चैतन्य भी किसी से कम नहीं लग रहे थे। शादी में खास ट्रेडिशनल अवतार में नजर आने वाली शोभिता ने अपनी कॉकटेल पार्टी (Sobhita Dhulipala Cocktail Party) के लिए बिल्कुल हटके ग्लैमरस अनदाज चुना, जिसमें वह काफी खूबसूरत और हॉट लग रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोल्डन गाउन में ढाया कहर

    शोभिता का यह गाउन (Tarun Tahiliani dress) मशहूर डिजाइनर तरुण तालिलानी ने डिजाइन किया था। शादी के बाद नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने एक कॉकटेल इवेंट ऑर्गेनाइज किया था। इसी इवेंट में उन्होंने यह खूबसूरत गोल्ड गाउन पहनकर सभी की खूब वाहवाही बटोरी है। आपको बता दें कि यह गाउन शीयर गोल्ड में क्रिंकल्ड फैब्रिक से बना हुआ था, जो इसे काफी हटके बना रहा था।

    Sobhita Dhulipala Wedding

    (Picture Courtesy: Instagram)

    यह भी पढ़ें: एक-दूजे के हुए Sobhita और Naga Chaitanya, वेडिंग लुक इतना खास कि तारीफ करते नहीं थक रहे फैन्स

    स्कल्पटेड गाउन में दिखाया फिगर

    यह स्कल्पटेड ड्रेप्ड गाउन उन्होंने तरुण ताहिलानी के ही ब्रांड टीटी जूलरी और टीटी बैग भी कैरी किया था। यह गाउन स्कल्पटेड अंदाज में बना हुआ था, जो शोभिता के फिगर को बखूबी हाइलाइट कर रहा था। इस गाउन का नेकलाइन डीप प्लंज्ड था, जो लुक को और खास बना रहा था। यह शीयर गोल्डन रंग का गाउन शोभिता के स्किन कॉम्प्लेक्शन के साथ काफी जंच रहा था और उन्हें सॉफ्ट ब्रॉन्ज लुक दे रहा था।

    नेकपीस ने निखारा लुक

    अपने लुक को और खास बनाने के लिए शोभिता ने स्टैक्ड नेकपीस पहना था। यह नेकपीस गाउन के पलंज्ड नेकलाइन के साथ काफी जंच रहा था। इसके साथ उन्होंने ड्रॉप ईयरिंग्स पहने थे, जो इनके फेस शेप को काफी उभार रहा था। शोभिता का अपडू हेयर स्टाइल और चेहरे को फ्रेम करती लटों के बीच यह ईयररिंग देखते ही बनता है। अपने लुक को पूरा करने के लिए शोभिता ने गोल्डन कल्च कैरी किया था। यह कल्च भी तरुण ताहिलानी के ब्रांड टीटी बैग्स का था।

    Sobhita Dhulipala Wedding

    (Picture Courtesy: Instagram)

    मेकअप भी था कमाल

    अब शोभिता के मेकअप की बात करें, तो अपने गाउन को मैच करते हुए उन्होंने पीच और लाइट ब्राउन कलर्स को ही चुना था। न्यूड लिपस्टीक, पीच ब्लश और लाइट स्मोकी आईमेक किया था। यह मेकअप लुक शोभिता को और भी डैजलिंग बना रहा था।

    sob

    (Picture Courtesy: Instagram)

    यह भी पढ़ें: वरमाला में Naga Chaitanya के साथ शरारत करती दिखीं Sobhita Dhulipala, देखें बिछिया से मंगलसूत्र रस्म तक की फोटोज