Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियों में घर बैठे मिलेगा फेशियल जैसा ग्लो, तो बस कच्चे दूध में मिलाएं ये चीजें और फिर देखें कमाल

    कुछ ही दिनों में शादी का सीजन फिर से शुरू होने वाला है। शादियों का सीजन आते ही हर कोई इस खास दिन की तैयारियों में लग जाता है। खासकर लड़कियां इस खास मौके के लिए ज्यादा तैयारियां करती हैं। ऐसे में अगर आप बिना पार्लर जाए फेशियल जैसा ग्लो पाना चाहती हैं तो इन तरीकों से कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकती है।

    By Jagran News Edited By: Harshita Saxena Updated: Sat, 11 Jan 2025 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    ग्लोइंग स्किन के लिए ऐसे करें कच्चे दूध का इस्तेमाल (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। लोग फेशियल और क्लीन अप करने के लिए पार्लर में घंटों समय गंवाते हैं और हजारों खर्च भी करते हैं। हालांकि, घर में रखी मामूली-सी चीज से भी घर बैठे फेशियल ग्लो आसानी से पाया जा सकता है। इनमें से एक अहम चीज कच्चा दूध है। कच्चा दूध स्किन को एक नहीं अनेकों फायदे पहुंचाता है। इसके सही इस्तेमाल से आप घर बैठे पार्लर जैसा फेशियल ग्लो पा सकते हैं। कच्चा दूध स्किन की क्लींजिंग करता है और ये स्किन के रोमछिद्रों को खोल कर इन्हें गहराई से साफ भी करते हैं, जिससे चेहरे पर चमक आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-  सर्दियों में पाना चाहते हैं खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन, तो करें बेसन से बनें इन होममेड फेस पैक्स का इस्तेमाल

    स्किन के लिए कच्चे दूध के फायदे

    कच्चा दूध स्किन पर मौजूद झाइयां दूर करता है और स्किन टोन बेहतर बनाता है। ये स्किन को हाइड्रेटेड बनाए रखने में मदद करता है और स्किन को ड्राई होने से भी बचाता है। स्किन पर मौजूद सनबर्न या डार्क पैच पर कच्चा दूध लगाने से ये स्किन को रिलीफ देता है और इसकी इरीटेशन को शांत करता है। ये स्किन पर आने वाले एंटी-एजिंग के संकेतों को कम करता है, जिससे झुर्रियां और फाइन लाइंस से छुटकारा दिलाता है। कच्चे दूध में एंटी बैक्टिरियल गुण पाए जाते हैं, जिससे मुंहासे दूर होते हैं। इतने सारे फायदों से भरपूर कच्चा दूध आसानी से सभी घरों में उपलब्ध होता है। आइए जानते हैं कि कैसे कच्चे दूध से बने ये फेस पैक निखारेंगे आपके चेहरे का ग्लो-

    एक्सफोलिएटर पैक

    कच्चे दूध में कॉफी, चीनी, शहद, नारियल तेल मिलाएं और फेस पैक तैयार करें। स्किन को 4 से 5 मिनट तक एक्सफोलिएट करें। इससे डेड स्किन सेल को निकालने में मदद मिलेगी और इंस्टेंट ग्लो भी मिलेगा। ये स्किन डी- टैन करने और स्किन में निखार लाने के लिए बेस्ट फेस पैक है।

    मल्टी पाउडर फेस पैक

    मुल्तानी मिट्टी में गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर, नीम की सूखी पत्तियों का पाउडर, चंदन पाउडर, गुलाबजल और कच्चा दूध मिला कर अच्छे से फेंटे। चेहरे और गर्दन पर लगा कर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। अब इसे साफ पानी से धो लें। डार्क स्पॉट, झुर्रियां हटाने के साथ डी-टैन करने के लिए ये एक बेहतरीन फेस पैक है।

    ओट्स फेस पैक

    सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए बेस्ट विकल्प है ओट्स के साथ कच्चे दूध से बना फेस पैक। ओट्स को मिक्सी में पीस लें। इसमें कच्चा दूध और शहद डालें और चेहरे पर लगाएं। ये चेहरे को फेशियल जैसा साफ ग्लो देने के साथ स्किन की नमी को भी लॉक रखता है।

    यह भी पढ़ें-  रात को सोने से पहले कर लें ये काम, ठंड में भी स्किन बनी रहेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग