Homemade Beauty Tips: दाग- धब्बे हटाने से लेकर चेहरे का निखार बढ़ाने तक में कारगर हैं ये घरेलू नुस्खे
Homemade Beauty Tips चेहरा हमारे शरीर की सबसे खास हिस्सा होता है जिस पर हम जरूरत से ज्यादा ध्यान देते हैं लेकिन इसे चमकाने के लिए लोग केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स पर ज्यादा भरोसा करते हैं जो इंस्टेंट ग्लो तो देता है साथ ही त्वचा का कई दूसरे तरह के नुकसान भी पहुंचाता है। ऐसे में इन घरेलू नुस्खों की मदद से आप दूर कर सकते हैं कई सारी स्किन प्रॉब्लम्स।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Homemade Beauty Tips: चेहरे की रौनक हमारी अच्छी हेल्थ की भी पहचान होती है। इस वजह से इसे मेनटेन करने पर लोगों का ज्यादा फोकस रहता है। चेहरे की चमक को बढ़ाने और बनाए रखने में अच्छा खानपान, नियमित एक्सरसाइज के साथ स्किन केयर रूटीन का भी बहुत बड़ा रोल होता है, तो अगर आप चेहरे पर नेचुरल ग्लो चाहती हैं साथ ही उसे दाग-धब्बों, झाईयों, झुर्रियों से बचाए भी रखना है, तो इन चीज़ों से करें त्वचा की देखभाल।
चेहरे के धब्बे हटाने के लिए
- कॉफी में 1 चम्मच बेसन, चुटकीभर हल्दी, चम्मच शहद और चम्मच दही मिलाएं।
- इस पेस्ट को 10-15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं।
- इसके बाद चेहरे को धो लें।
चेहरे के निखार के लिए
- एक चम्मच बेसन, गुलाबजल, चंदन पाउडर, थोड़ा कच्चा दूध और थोड़ा तेल का मिश्रण शरीर में लगाएं।
- सूखने के बाद इसे हाथों से रगड़ें, इससे त्वचा का निखार बढ़ता है।
स्किन प्रॉब्लम्स से बचे रहने के लिए
- फिटकरी त्वचा की देखभाल के लिए बेहतरीन है।
- नहाने के पानी में 5 मिनट तक फिटकरी डालकर छोड़ दें।
- एक कटोरी पानी में थोड़ा सा बेसन। घोल कर चेहरे पर 5 मिनट के लिए लगाकर धो लें।
- बाकी पानी से नहा लें
- किसी तरह की स्किन की समस्या नहीं होगी।
- बेसन चेहरे पर हफ्ते में दो बार ही लगाएं।
- नहाने के लिए कभी-कभी पानी में नीम की पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- ऑयली स्किन के लिए कटे हुए टमाटर से चेहरे की मालिश कर सकती हैं।
इंस्टेंट ग्लो के लिए
- 2 चम्मच शहद में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
- इसे चेहरे, गर्दन और बांहों पर लगाएं।
- टमाटर का जूस त्वचा के रोमछिद्रों में जमे मैल को साफ कर उन्हें खोल देता है।
- वैसे यह स्किन को एजिंग से भी बचाता है।
चेहरे को साफ करने के लिए
- दो चम्मच दूध, एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस आपस में मिक्स करें।
- चेहरे पर इसे 10 से 15 मिनट लगाकर रखें। सूखने के बाद धो लें।
चमक बढ़ाने के लिए
- खीरे का जूस और एलोवेरा का जूस बराबर मात्रा में आपस में मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं।
- हल्का सूखने के बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।
दूसरा उपाय
- दो चम्मच कच्चा दूध और चुटकीभर या एक चौथाई चम्मच हल्दी आपस में मिक्स करके लगाने से भी चेहरा साफ होने लगता है।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें किसी पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Pic credit- freepik