Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्लास स्किन पाने का सपना पूरा करेगा Vitamin-E, बस इन तरीकों से करना होगा इस्तेमाल

    हमारी स्किन को सेहत की ही तरह खास देखभाल की जरूरत होती है। बदलती लाइफस्टाइल और खानपान का असर सेहत के साथ-साथ स्किन पर भी पड़ता है। इसलिए स्किन को हेल्दी रखने के लिए Vitamin-E का इस्तेमाल काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में जानेंगे ग्लास स्किन पाने के लिए कैसे करें विटामिन-ई का इस्तेमाल।

    By Jagran News Edited By: Harshita Saxena Updated: Fri, 14 Mar 2025 11:08 PM (IST)
    Hero Image
    विटामिन-ई से पाएं कोरियन ग्लास स्किन (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। विटामिन-ई को टोकोफेरॉल भी कहा जाता है। ये सेल्स को डैमेज होने से बचाता है, इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है, हेल्दी स्किन को प्रमोट करता है और रिप्रोडक्टिव हेल्थ को भी सपोर्ट करता है। विटामिन-ई एक फैट सॉल्युबल विटामिन होता है और ये शरीर में स्टोर भी रहता है। इसके बावजूद डाइटरी माध्यम से विटामिन-ई की आपूर्ति बेहद आवश्यक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विटामिन-ई एक एंटी-ऑक्सीडेंट का काम करता है, जो स्किन को हील करने में मदद करता है। ये डार्क स्पॉट्स को कम करता है और पिगमेंटेशन भी घटाता है। इसलिए विटामिन-ई को अपनी स्किनकेयर रूटीन में शामिल करने से स्किन हाइड्रेटेड रहती है और झुर्रियों और फाइन लाइंस से छुटकारा मिलता है। ऐसे तो सीधे विटामिन-ई की कैप्सूल को तोड़ कर चेहरे पर लगाया जा सकता है, लेकिन इसे और भी कई तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें-  सिर्फ स्किन ही नहीं बालों के लिए भी रामबाण है Rice Water सीरम, जानें बनाने और लगाने का सही तरीका

    स्किन के लिए कैसे करें विटामिन-ई का इस्तेमाल

    • 3 टेबलस्पून एलो वेरा जेल, 3 विटामिन-ई कैप्सूल और ½ टेबलस्पून गुलाब जल मिलाएं और एक पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर लगा कर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर साफ पानी से धुल लें। इससे स्किन में चमक आती है और स्किन हाइड्रेटेड बनी रहती है।
    • विटामिन-ई कैप्सूल को तोड़ दें। इसमें चुकंदर का जूस मिलाएं। इससे एक गुलाबी टिंट आएगा, जिसे होंठों को मुलायम और गुलाबी बनाए रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • विटामिन-ई कैप्सूल को मॉश्चराइजर में मिला कर लगाने से ये एक हाइड्रेटिंग नाइट क्रीम का काम करता है।
    • विटामिन-ई के कैप्सूल को तोड़ कर बादाम के साथ मिला कर आंखों के नीचे लगाने से काले घेरे खत्म होते हैं।
    • मुल्तानी मिट्टी हो या फिर बेसन का फेस पैक, अपने फेस पैक में विटामिन-ई कैप्सूल को तोड़ कर मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। हालांकि ऑयली स्किन वाले लोगों को विटामिन-ई कैप्सूल के अत्यधिक इस्तेमाल से बचना चाहिए क्योंकि ये स्किन को ऑयली बना देता है।
    • विटामिन-ई रिच फूड्स अपनी डाइट में शामिल करें जैसे सूरजमुखी के बीज, बादाम, हेजलनट, पालक, एवोकाडो, मूंगफली, कीवी, टोफू, एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल, लाल शिमला मिर्च आदि।
    • यह भी पढ़ें-  कम उम्र में झुर्रियां? खूबसूरत त्वचा का सीक्रेट हैं ये 3 फेस मास्क, आज से ही करें इस्तेमाल