पैरों की बदबू से हैं परेशान, उपाय है आसान
पैरों की दुर्गन्ध से परेशान है तो हम आज आपको बता रहे हैं इससे निपटने के सरल उपाय जिन्हें अपनाकर आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं। ...और पढ़ें

क्या आप या आपके घर का कोई सदस्य पैरों की दुर्गन्ध से परेशान है तो हम आज आपको बता रहे हैं इससे निपटने के सरल उपाय जिन्हें अपनाकर आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं।
- जुराबों को सिरके और पानी के मिश्रण से धोकर पहने।
- पैर धोने के लिये एंटीबैक्टीरियल साबुन का इस्तेमाल करें।
- चावल को पानी में आधे घंटे के लिये भिगो दें और फिर इस पानी को छानकर निकाल लें। इस पानी को टब में डालकर पैर भिगोये, पैरों की दुर्गन्ध दूर हो जायेगी।
- गर्म पानी में चाय की पत्ती डालें और इस पानी से पैरों को डुबोकर सिंकाई कर लें, पैरों की बदबू दूर हो जायेगी।
.jpg)
- खाने में प्याज, काली मिर्च और लहसुन का प्रयोग कम मात्रा में करें। इनकी तासीर गर्म होती है जिससे पैरों में पसीना आता है।
-सूती जुराबें ही पहने।

- प्रतिदिन धुली हुई जुराबें ही पहनें।
-एक टब में गुनगुने पानी में सेब का सिरका डालें और इसमें पैरों को डुबायें इससे पैरों की दुर्गन्ध दूर हो जायेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।