Shardiya Navratri 2025 के पहले दिन पहले लाल रंग के कपड़े, इन स्टाइलिंग टिप्स से लगेंगी और भी खूबसूरत
शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri 2025) का पावन पर्व 22 सितंबर से शुरू हो जाएगा। इस दौरान नौ दिनों तक देवी के अलग-अलग नौ रूपों की पूजा होती है जिसमें सबसे पहला स्वरूप मां शैलपुत्री का है। इन्हें लाल रंग बेहद प्रिय है। इसलिए इसलिए नवरात्र के पहले दिन लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। नवरात्रि (Shardiya Navratri 2025) का पर्व देशभर में बेहद श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। नौ दिनों तक माता दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। इस पावन पर्व की शुरुआत होती है मां शैलपुत्री की पूजा से। मान्यता है कि मां शैलपुत्री हिमालय की पुत्री हैं।
नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना करने से व्यक्ति को शांति, धैर्य और शक्ति की प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन लाल रंग (Navratri Day 1 Color) पहनना शुभ माना जाता है, क्योंकि यह ऊर्जा और शक्ति का प्रतीक है। ऐसे में अगर आप नवरात्रि की शुरुआत ट्रेडिशनल अंदाज में करना चाहती हैं, तो लाल रंग की साड़ी या सूट आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।
फेस्टिवल सीजन में रेड आउटफिट्स को स्टाइल करना हर किसी के बस की बात नहीं होती। लेकिन अगर आप कुछ आसान टिप्स फॉलो करें तो न केवल खूबसूरत, बल्कि आकर्षक लुक पा सकती हैं। आइए जानते हैं लाल रंग की साड़ी और सूट को स्टाइल करने के 5 आसान टिप्स।
(Picture Courtesy: Pinterest)
सही फैब्रिक चुनें
लाल रंग अपने आप में काफी आकर्षक और बोल्ड होता है। इसलिए फैब्रिक का चुनाव बेहद सोच-समझकर करें। नवरात्रि जैसे त्योहार में सिल्क, कॉटन-सिल्क, जॉर्जेट या शिफॉन फैब्रिक की साड़ियां और सूट सबसे अच्छे लगते हैं। हल्के वजन के कपड़े आपको आराम भी देंगे और पूरे दिन पूजा-पाठ या गरबा में भाग लेना भी आसान हो जाएगा।
गोल्डन या सिल्वर एम्ब्रॉइडरी का कॉम्बिनेशन
लाल रंग के आउटफिट में अगर सुनहरी या चांदी की कढ़ाई हो तो यह आपके लुक को और भी रॉयल बना देती है। अगर आप साड़ी पहन रही हैं तो गोल्डन बॉर्डर वाली लाल साड़ी चुनें। वहीं, सूट के लिए सिल्वर गोटा-पट्टी वर्क बेहतरीन ऑप्शन है। यह कॉम्बिनेशन नवरात्र के शुभ अवसर पर पारंपरिक और एलीगेंट लुक देने में मदद करेगा।
(Picture Courtesy: Pinterest)
सही ज्वैलरी चुनें
लाल रंग के आउटफिट के साथ ज्वैलरी लुक को पूरी तरह बदल सकती है। आप गोल्डन झुमके, मांगटीका और कंगन पहनकर रॉयल फील पा सकती हैं। अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी भी पहन सकती हैं। खासकर लाल सूट के साथ सिल्वर टोन की ज्वेलरी बेहद खूबसूरत लगती है।
डुपट्टे से करें एक्सपेरिमेंट
अगर आप सूट पहन रही हैं तो डुपट्टा स्टाइलिंग में बदलाव लाकर पूरे लुक को खास बना सकती हैं। लाल सूट के साथ गोल्डन या कॉन्ट्रास्ट डुपट्टा ओढ़ें। वहीं साड़ी पहनते समय आप पल्लू को अलग-अलग स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं। जैसे ओपन पल्लू, सीधा पल्लू या बेल्ट स्टाइल पल्लू से आप ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न टच भी जोड़ सकती हैं।
(Picture Courtesy: Pinterest)
मेकअप और हेयरस्टाइल रखें बैलेंस्ड
लाल रंग अपने आप में बहुत ब्राइट होता है, इसलिए मेकअप हल्का और नैचुरल रखें। बेसिक फाउंडेशन, हल्का आई मेकअप और न्यूड शेड की लिपस्टिक काफी है। हेयरस्टाइल के लिए बन या सॉफ्ट कर्ल्स ऑप्ट करें, जिससे आपका ट्रेडिशनल लुक और भी खूबसूरत लगेगा।
(Picture Courtesy: Pinterest)
यह भी पढ़ें- नवरात्र में मातारानी पहनेंगी डिजाइनर कपड़े, होगा भव्य शृंगार! मथुरा-वृंदावन और दिल्ली से आईं पोशाकें
यह भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2025: नवरात्र के 9 दिन, नौ देवियों को चढ़ाएं ये फूल, पूरे साल बरसेगी अंबे मां की कृपा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।