Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्र में मातारानी पहनेंगी डिजाइनर कपड़े, होगा भव्य शृंगार! मथुरा-वृंदावन और दिल्ली से आईं पोशाकें

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 05:23 PM (IST)

    22 सितंबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है। बाज़ारों में माता के श्रृंगार और पूजन सामग्री की रौनक बढ़ गई है। इस बार माता मथुरा वृंदावन और दिल्ली की पोशाकें पहनेंगी। विभिन्न प्रकार की पोशाकें आभूषण और श्रृंगार सामग्री उपलब्ध हैं। श्रद्धालुओं ने भीड़ से बचने के लिए पहले ही खरीदारी शुरू कर दी है। सामान 10 रुपये से 500 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध है।

    Hero Image
    नवरात्र में माता पहनेंगी मथुरा, वृंदावन और दिल्ली में बनीं पोशाकें।

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो रहा है। नवरात्र में मातारानी के स्वागत, श्रंगार और पूजन के साथ व्रत के सामान की बाजार में खरीददारी शुरू हो गई है। इस नवरात्र में माता मथुरा, वृंदावन और दिल्ली की पोशाकें पहनेगी। केश और मुकुट लगाएंगी और नथ, टीका, पाजेब और नजरिया से श्रृंगार करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के अंसारी रोड, अंबर सिनेमा रोड, खुर्जा अड्डा, कृष्णानगर, डिप्टीगंज, चांदपुर रोड समेत सभी बाजारों में पूजन, श्रंगार और खाद्य सामग्री सभी रेंज दुकानों पर सज गई हैं। श्रद्धालुओं ने भीड़ से बचने के लिए शनिवार से ही इनकी खरीदारी शुरू कर दी है।

    पूजन सामग्री विक्रेता विशाल ने बताया नवरात्रों में माता को पहनाने के लिए लहंगे सहित वेलवेट, जरी, साटन, जरजोजी वर्क और प्रिंटेड कपड़े की पोशाकें बाजार में आ गई हैं। श्रद्धालुओं को माता के लिए गोटा, किरन, साटन आदि चुनरी खूब भा रही हैं।

    माता को विराजमान करने के लिए साटन के आसन, केश, पीतल, वेलवेट, मोर आदि के मुकुट, मोती की मालाओं की बिक्री शुरू हो गई है। कृष्णानगर बाजार के विक्रेता चंदन ने बताया माता के श्रृंगार के लिए नथ, चंद्रिका, टीका, पाजेब, नजरिया, हार, मुकुट, माता के चक्र, छत्र, बिंदी और इत्र की भी खूब मांग बढ़ रही है।

    अभी तक छोटे व्यापारी गली-मोहल्ले में दुकानें लगाने के लिए खरीदारी कर रहे थे। शनिवार को सामान्य श्रद्धालुओं ने भी खरीदारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया इस बार इस सामान में दाम भी सामान्य ही हैं। यह सभी सामान मात्र 10 रुपये से 500 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध है। मातारानी के लिए मथुरा, वृंदावन और दिल्ली से पोशाकें मंगाई हैं।