Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुच्छों में झड़ रहे हैं बाल, तो यहां बताए तरीके से शुरू कर दें मेथी और कढ़ी पत्ते का इस्तेमाल

    Updated: Sun, 08 Sep 2024 03:42 PM (IST)

    अनहेल्दी खानपान और खराब लाइफस्टाइल के कारण आज कम उम्र में ही लोग बालों से जुड़ी समस्याओं का शिकार हो जाते हैं। अगर आप भी इससे छुटकारा पाने के अलग-अलग तरीके अपनाकर थक चुके हैं तो आइए आज आपको मेथी और कढ़ी पत्ते से जुड़ा एक शानदार घरेलू नुस्खा (Hair Care Tips) बताते हैं जिसकी मदद से आप बालों की खोई चमक को भी वापस पा सकते है।

    Hero Image
    मेथी और कढ़ी पत्ते से रुकेंगे गुच्छों में झड़ते हुए बाल (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hair Care Tips: क्या आप जानते हैं कि मेथी और कढ़ी पत्ते का इस्तेमाल बालों से जुड़ी समस्याओं में वरदान साबित हो सकता है? इसमें मौजूद पोषक तत्व न सिर्फ बालों को जड़ से मजबूत बनाते हैं बल्कि झड़ने से भी रोकते हैं। बालों की देखभाल के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को आजमाते हैं, लेकिन मनचाहे नतीजे देखने को नहीं मिलते हैं। अगर आप भी अपने बालों की ग्रोथ को बढ़ाना चाहते हैं तो मेथी और कढ़ी पत्ता आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है। ये दोनों ही नेचुरल चीजें (Natural Hair Care) बालों को मजबूत बनाने, इन्हें झड़ने से रोकने और नई जड़ों को बढ़ावा देने में मदद करती हैं। आइए जानते हैं कैसे आप इनका इस्तेमाल करके अपने बालों को हेल्दी और खूबसूरत बना सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेथी और कढ़ी पत्ते का तेल

    मेथी और कढ़ी पत्ते से बना हेयर ऑयल आपके बालों को मजबूत बनाता है और इन्हें झड़ने को रोकता है। इस तेल को बनाना बेहद आसान है और यह पूरी तरह से नेचुरल है।

    सामग्री:

    • नारियल का तेल या जैतून का तेल- 1 कप
    • मेथी दाने- 2-3 चम्मच
    • कढ़ी पत्ते- कुछ ताजा पत्तियां

    बनाने की विधि:

    • मेथी और कढ़ी पत्ते का तेल बनाने के लिए सबसे पहले इसे एक कढ़ाई में नारियल या जैतून का तेल गर्म करें।
    • इसके बाद गर्म तेल में मेथी के दाने और कुछ कढ़ी पत्ते डालें।
    • फिर इन्हें धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक पकाएं।
    • इसके बाद गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा होने दें।
    • अब इसे छानकर एक कांच की बोतल में भर लें।

    यह भी पढ़ें- बेजान त्वचा और झड़ते बालों से पाना है छुटकारा, तो बायोटिन से भरपूर कुछ फूड्स को करें डाइट में शामिल

    कैसे करें इस्तेमाल?

    • इस तेल को हफ्ते में दो बार अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं।
    • तेल को रात भर लगाकर छोड़ दें और सुबह शैम्पू से हेड वॉश कर लें।
    • रेगुलर इस्तेमाल से आपको कुछ ही हफ्तों में बालों में अंतर दिखने लगेगा।

    मेथी और कढ़ी पत्ते के फायदे

    • मेथी और कढ़ी पत्ते के इस्तेमाल से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं, जिससे बालों का झड़ना कम होता है।
    • इन चीजों से बने तेल के इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है और झड़ना कम हो जाता है।
    • बालों को मुलायम और चमकदार बनाने में भी मेथी और कढ़ी पत्ते से बना तेल काफी फायदेमंद होता है।
    • आप नारियल तेल या जैतून के तेल के अलावा बादाम का तेल या अरंडी का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • आप इस तेल में आप एलोवेरा जेल या विटामिन ई का कैप्सूल भी मिला सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- बालों के ग्रोथ के लिए ऐसे करें कलौंजी के तेल का इस्तेमाल, आसानी से घर पर भी कर सकते हैं तैयार

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।