Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samantha Ruth Prabhu: ऑल-ब्लैक सेपरेट्स में देखें सामंथा का स्टाइलिश अंदाज, जूलरी की यह है खासियत

    By Ritu ShawEdited By: Ritu Shaw
    Updated: Wed, 19 Apr 2023 03:35 PM (IST)

    Samantha Ruth Prabhu सामंथा रुथ प्रभु निश्चित रूप से एक डीवा हैं। उन्हें बखूबी पता है कि कब और कैसे अपने फैशन सेंस के जरिए फैंस के होश उड़ाने हैं। देखें उनका लेटेस्ट ग्लैमरस अंदाज जो इस वक्त के बीच चर्चा का विषय है।

    Hero Image
    ऑल-ब्लैक सेपरेट्स में सामंथा स्टाइलिश अंदाज, जूलरी से नहीं हटेगी नजर

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Samantha Ruth Prabhu: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु निश्चित रूप से एक डीवा हैं। उन्हें बखूबी पता है कि कब और कैसे अपने फैशन सेंस के जरिए फैंस के होश उड़ाने हैं। ट्रेडिशनल हो या मॉडर्म सैम का स्टाइल हर बार फैंस को आश्चर्यचकित कर जाता है। बीती रात उन्हें उन्हें लंदन में सिटाडेल के ग्लोबल प्रीमियर में भाग लेते हुए देखा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ग्रैंड इवेंट में प्रियंका चोपड़ा, रिचर्ड मैडेन, निक जोनस, रूसो ब्रदर्स समेत अन्य सितारे भी मौजूद थे। शकुंतमल स्टार ने इस स्टार-स्टडेड प्रीमियर में ब्लू कार्पेट पर चलने के लिए चिक ब्लैक आउटफिट को चुना। आउटफिट में सामंथा का एलिगेंस चार चांद लगा रहा है। चलिए एक नजर डालते हैं सामंथा के ऑल-ब्लैक लुक पर।

    कार्यक्रम के दौरान सामंथा रूथ प्रभु ऑल-ब्लैक सेपरेट्स में नज़र आईं। एक्ट्रेस ने इस अवसर के लिए विक्टोरिया बेकहम के वॉर्डरोब एक ब्लैक आउटफिट चुना। उन्होंने कुछ दिन अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इसमें उन्हें पोज़ देते देखा जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने अभिनेता वरुण धवन के साथ भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो पोज देते समय शरमाती हुई देखी जा सकती है।

    आउटफिट

    सामंथा के विक्टोरिया बेकहम ऑल-ब्लैक आउटफिट में क्रॉप्ड ब्लाउज़ और मिडी-लेंथ स्कर्ट शामिल है। टॉप की बात करें तो, गोल नेकलाइन, शॉर्ट मिड्रिफ-बारिंग हेम, हाफ-लेंथ स्लीव्स, स्कैलप्ड बॉर्डर और एक फिटेड बस्ट के साथ आउटफिट काफी जंच रहा है। वहीं बॉटम्स पर गौर करें तो, एक हाई-राइज़ वेस्ट स्कर्ट, फिगर-हगिंग सिल्हाउट और नीचे लगे फ्रिल्स इसे और भी आकर्षक बना रहे हैं।

    जूलरी

    सामंथा ने बुलगारी के आकर्षक गहनों के साथ अपने आउटफिट को एक्सेसराइज किया, जिसमें स्नेक थीम चोकर सेट और मैचिंग ब्रेसलेट के साथ मैचिंग डायमंड ईयरिंग्स शामिल हैं। साथ में ब्लैक हील्स, मेस्सी हेयर स्टाइल, न्यूड लिप शेड, स्मोकी आई शैडो, कोहल आइज, शार्प आइब्रो, मस्करा, ब्लश के साथ अपना लुक पूरा किया। एक्ट्रेस की जूलरी डायमंड की है और ईटली मेड है, जिसकी कीमत 10 लाख से ज्यादा है।

    सामंथा रूथ प्रभु की इन तस्वीरों को अब तक 1.3 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं।