Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेहरे के दाग-धब्बे दूर करने के लिए लगाएं चावल के आटे से बने फेस पैक, मिलेगी शीशे जैसी चमकती त्वचा

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 07:14 AM (IST)

    एक्ने पिपंल्स और पिग्मेंटेशन की वजह से चेहरे पर दाग-धब्बे हो जाते हैं। लेकिन चावल के आटे से बने कुछ फेस पैक्स (Rice Flour Face Packs) चेहरे के दाग-धब्बे मिटाने और त्वचा को ग्लोइंग बनाने में काफी मदद करते हैं। आइए जानें चेहरे को ग्लोइंग बनाने और स्किन के डार्क स्पॉट्स को कम करने के लिए चावल के आटे से बने फेस पैक्स।

    Hero Image
    चावल के आटे से बनाएं फेस पैक्स (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कौन नहीं चाहता कि उसका चेहरा दमकता हुआ नजर आए। लेकिन एक्ने और पिग्मेंटेशन की वजह से चेहरे पर दाग-धब्बे हो जाते हैं। हालांकि, इन्हें आप चावल के आटे (Rice Flour For Skin) की मदद से दूर कर सकते हैं। जी हां, चावल का आटा त्वचा के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चावल के आटे में विटामिन-बी, विटामिन-ई और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो त्वचा को निखारने, दाग-धब्बों को कम करने और ग्लोइंग स्किन पाने में मदद करते हैं। अगर आप भी बेदाग और चमकदार त्वचा पाना चाहती हैं, तो यहां चावल के आटे से बने 3 आसान फेस पैक (Rice Flour Face Pack) बताए जा रहे हैं, जो आपकी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाएंगे।

    चावल का आटा और दूध का फेस पैक

    यह फेस पैक स्किन ब्राइटनिंग के लिए है। इस फेस पैक में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा के डेड स्किन सेल्स को हटाकर निखार लाता है। वहीं चावल का आटा स्किन को एक्सफोलिएट करके ग्लोइंग बनाता है। साथ ही, हल्दी एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है, जो दाग-धब्बों को कम करती है।

    • सामग्री-

    • 2 चम्मच चावल का आटा
    • 1 चम्मच कच्चा दूध
    • 1 चुटकी हल्दी

    बनाने की विधि-

    • एक कटोरी में चावल का आटा लें और उसमें दूध मिलाकर पेस्ट बना लें।
    • अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो इसमें गुलाबजल भी मिला सकती हैं।
    • इस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें।
    • सूखने के बाद हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए ठंडे पानी से धो लें।

    यह भी पढ़ें- ओपन पोर्स ने स्किन को बना दिया है ऑयली, तो इन नेचुरल फेस पैक्स से पाएं इससे मिनटों में छुटकारा

    चावल का आटा और शहद का फेस पैक

    यह फेस पैक मॉइश्चराइजिंग और एंटी-एजिंग के लिए इस्तेमाल होता है। शहद त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और बैक्टीरिया से बचाता है। साथ ही, एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक पहुंचाता है और झुर्रियों को कम करता है। वहीं चावल का आटा स्किन टोन को इवन करता है।

    सामग्री-

    • 2 चम्मच चावल का आटा
    • 1 चम्मच शहद
    • 1 चम्मच एलोवेरा जेल

    बनाने की विधि-

    • सभी सामग्रियों को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
    • इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
    • 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

    चावल का आटा और दही का फेस पैक

    यह फेस पैक ऑयली स्किन और एक्ने कंट्रोल करने के लिए फायदेमंद है। दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो एक्ने और ब्लैकहेड्स को कम करता है और नींबू का रस त्वचा के एक्सट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है। साथ ही, चावल का आटा पोर्स को टाइट करके स्किन को सॉफ्ट बनाता है।

    सामग्री-

    • 2 चम्मच चावल का आटा
    • 1 चम्मच दही
    • 1 चम्मच नींबू का रस

    बनाने की विधि-

    • सभी सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट बना लें।
    • इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक रखें।
    • सूखने पर गीले हाथों से मसाज करते हुए धो लें।

    यह भी पढ़ें- पिंपल्स के कारण चेहरे पर हो गए हैं दाग, तो इन्हें नेचुरली दूर करने के लिए ट्राई करें ये 5 फेस पैक्स