Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गायत्री मंत्र लिखी मिंट ग्रीन शेरवानी में पुलकित सम्राट ने सेट किया नया ट्रेंड, तो कृति का लहंगा भी था हटके

    Updated: Sun, 17 Mar 2024 11:57 AM (IST)

    एक्ट्रेस कृति खरबंदा और एक्टर पुलकित सम्राट 15 मार्च को शादी के बंधन में बंध गए। खास दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में दोनों ने शादी की। अब इनकी वेडिंग फोटोज़ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जहां दूल्हा- दुल्हन दोनों का लुक काफी खूबसूरत और हटके था। उनका ये लुक बाकी सेलिब्रिटीज की तरह बोरिंग नहीं बल्कि काफी फ्रेश था।

    Hero Image
    हटके था पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा का वेडिंग लुक, हर किसी को आया पसंद

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। काफी सालों तक डेटिंग करने के बाद फाइनली पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा शादी के बंधन में बंध गए। 15 मार्च को दिल्ली में उन्होंने सात फेरे लिए, ये एक इंटीमेट सेरेमनी थी, जिसमें इनकी फैमिली के अलावा कुछ खास दोस्त शामिल हुए। बॉलीवुड सेलेब्स की शादी की खबरें आते ही उनके लुक को लेकर लोग सबसे ज्यादा एक्साइटेंड रहते हैं और थैंक गॉड पुलकित-कृति ने अपने वेडिंग लुक से लोगों को बोर नहीं बल्कि सरप्राइज किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नो फोन पॉलिसी' के तहत हुई इस शादी की फोटोज़ को जैस ही कपल ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया, सेलिब्रिटीज़ और फैन्स की बधाइयों का तांता लग गया।

    पिछले और इस साल हुई शादियों में काफी सारी सेलिब्रिटीज ने वेडिंग के लिए पेस्टल शेड्स चुने। जिस वजह से हर किसी का लुक ऑलमोस्ट सेम ही लगा। फिर चाहे वो आथिया शेट्टी हो, आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी, परिणीति चोपड़ा या फिर रकुल प्रीत हो। किसी का भी लुक खास नहीं था, लेकिन पुलकित-कृति के वेडिंग लुक ने फिर से नया ट्रेंड सेट किया है। सबसे अलग जो देखने को मिला, वो यह कि इस बार दूल्हे का लुक दुल्हन पर भारी पड़ गया। 

    पुलकित की खास शेरवानी

    पुलकित ने शादी में मिंट ग्रीन कलर की शेरवानी पहनी। जिस पर गायत्री मंत्र लिखा था। शेरवानी के साथ मैचिंग कलर की धोती, स्टोल और पगड़ी को स्टाइल किया था। शेरवानी को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए उन्होंने मोतियों की माला नहीं, बल्कि ग्रीन स्टोन का हार चुना। हाथों में रिंग और कानों में डायमंड स्टड के साथ पहना। पुलकित का ये लुक हर किसी को पसंद आया। आने वाली शादियों के लिए उन्होंने दूल्हों को एक्सपेरिमेंट करने के काफी सारे ऑप्शन्स दिए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kriti Kharbanda (@kriti.kharbanda)

    कृति का लहंगा

    कृति ने शादी के लिए पिंक कलर का लहंगा चुना। जिसे मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टा के साथ पेयर किया था। मांग-टीके, छोटी नथ, हैवी चौकर, मैचिंग इयररिंग्स, गोल्डन कलीरे और गुलाबी चूड़े के साथ उन्होंने अपने ब्राइडल लुक को पूरा किया। 

    ये भी पढ़ेंः- शादी में तैयार होते वक्त न करें ये गलतियां, जो बिगाड़ सकती हैं आपका लुक

    Pic credit- freepik